VCB क्या है | vacuum circuit breaker working in hindi | Introduction of post आज इस पोस्ट में बात किया जायेगा। Vcb के बारे में कि vcb circuit...
VCB क्या है | vacuum circuit breaker working in hindi |
Introduction of post
आज इस पोस्ट में बात किया जायेगा। Vcb के बारे में कि vcb circuit breaker क्या है कैसे work करता है और VCB का पुरा नाम क्या होता है और इसके साथ साथ VCB Circuit breaker के उपयोग और फायदे नुकसान के बारे में।
Vcb क्या है।
सबसे पहले जानते हैं VCB full form क्या होता है VCB का पूरा नाम vacuum circuit breaker होता है जैसे कि इसके circuit breaker नाम से ही पता चलता है कि यह किसी circuit को तोड़ने और जोड़ने का काम करता है। अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा आखिर vacuum का क्या मतलब होता और circuit breaker में vacuum क्यो उपयोग में लाया जाता है।
तो इसके लिए मैं आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाना चाहता हूं आप कभी ना कभी कहीं ना कहीं तो 2 तारों के जॉइंट से स्पार्क तो आपने जरूर देखे होंगे अगर नहीं देखा है तो आप एक काम करें आपके घर में जो विद्युत सप्लाई आ रहा है विद्युत सप्लाई के बोर्ड में दो तारा डालिए तो आप देखेंगे बोर्ड में हल्का-हल्का चिंगारी जैसा दिखाई देगा यही चीज हाई वोल्टेज किन्ही दो इलेक्ट्रिकल कांटेक्ट को आपस में जोड़ा जाए या फिर एक दूसरे से अलग किया जाए तो वहां पर आर्क उत्पन्न होता है जरा सोचिए एक बार जब 240 वोल्टेज के विद्युत सप्लाई में इतना सारा स्पार्क दिखाई देता है तो जहां पर 66000 वोल्टेज 11000 वोल्टेज 32000 वोल्टेज इत्यादि के दो कांटेक्ट को आपस में लगाना या फिर निकालना हो तो वहां पर कितना बड़ा आर्क उत्पन्न हो सकता है तो दोस्तो इन आर्क से सुरक्षा पाने के लिए vacuum circuit breaker का उपयोग किया जाता है। वैसे तो बहुत सारे सर्किट ब्रेकर होते हैं आर्क से सुरक्षा पाने के लिए जैसे oil circuit breaker, sf6 circuit breaker, इत्यादि
अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा आखिर vacuum से कैसे आर्क को बुझाया जाता है।
सबसे पहले जानता है और क्या आप भी एक तरह का आग होता है और आपको नहीं पता कि आग लगता कैसे हैं तो मैं आपको बताता हूं आग लगने के लिए तीन रिसोर्स की आवश्यकता पड़ता है जैसे oxygen, fuel, heat, अगर यह तीन चीज है तो कहीं पर आग लग सकता है तो vacuum circuit breaker में जहां पर कांटेक्ट होते हैं वहां पर वैक्यूम होता है vacuum का मतलब खाली स्थान या फिर कहे तो जहा पर oxygen एकदम शुन्य हो जाता है उस स्थान को वैक्यूम कहते हैं अब जाहिर सी बात है जब ऑक्सीजन ही नहीं रहेगा तो किन्ही 2 कांटेक्ट के आपस में संपर्क से होने वाले स्पार्क से आग लग सकता है।
Vacuum circuit breaker working in Hindi
हर ब्रेकर की तरह vacuum circuit breaker में भी दो तरह के contacts रहते है एक fixed contact और दुसरा moving contact होता है जब दोनों कांटेक्ट एक दूसरे से अलग होते हैं तो आर्क उप्तन होता है अब आप सोच रहे होंगे कि जब contacts vacuum के बिच में होता है तो आर्क कैसे उप्तन्न होगा।
अब जरा कल्पना किजीए की एक बन्द बाटल में दो वायर है एक वायर ढक्कन कि तरफ जा रहा है वह वायर का आउटपुट मान लेते हैं और दूसरा वायर का सिरा बाटल के नीचे की तरफ जा रहा है जोकि वह Input है अब जो output वाला वायर है उसे fix contact मान लेते हैं और दूसरे वाले वायर को moving contact मान लेते हैं अब इन वायर का ज्वाइंट बाटल के बीच में कर देते हैं और जो बाटल होता है उसे vacuum का ग्लास मान लेते है और बाटल के अन्दर आक्सीजन zero है अब जैसे ही input wire यानी कि moving contact को हटाते है तो करंट ज्यादा होने के कारण जो वायर होगा यानी कि moving contact उसके अंदर एक hit उत्पन्न होगा और इस hit के कारण वायर का जॉइंट वाले की तरफ गर्म के कारण उसके मेटल जलने लगेंगे और जो मेटल हीट के कारन जलेगा वह जल कर आगे कि तरफ जायेगा यानी कि fix contact कि तरफ और अब fix contact और moving contact के बीच में एक कंडक्टिविटी पाथ बनेगा और उस पाथ में प्रोटोन न्यूट्रॉन इलेक्ट्रॉन के छोटे-छोटे कण होते हैं और ये कण हलके होने से हीट पाकर जलने लगते है जिसके कारण आर्क उप्तन होगा और ऑक्सीजन जीरो होने के कारण और इसके साथ साथ जैसा की आप सभी को पता है अल्टरनेटिंग करंट ऊपर नीचे वेव कि चलती है यानी की एक बार पाजटीव और एक बार नेगेटीव अवस्था में जाती है जब करंट पाजीटीव से नेगेटीव की तरफ करंट जाती है तो करंट का मान एक बार जीरो होता है और स्थिर अवस्था में होते हैं vacuum आर्क को बुझा देगा और vacuum circuit breaker की यह खासियत होती है कि अगर एक बार आर्क बुझ गया तो इसकी डाई इलेक्ट्री स्ट्रेन्थ जादा होने के कारण दुबारा आर्क उप्तन नही होता है।
Vacuum circuit breaker का उपयोग कहां करते हैं।
इस ब्रेकर का उपयोग सामान्यता हाई वोल्टेज लाइन में ही प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका निर्माण हाई वोल्टेज के लिए ही किया जाता है सामान्यता यह 22kv से लेकर के 66kv voltage Tak किया जाता है आवश्यकता अनुसार इसे 60mva से लेकर के 100mva तक करते हैं इस circuit breaker का उपयोग switch yard, Power plant, substation इत्यादी में किया जाता है।
Advantage of vacuum circuit breaker in hindi
. अगर इस सर्किट ब्रेकर की तुलना oil circuit breaker, Air blast circuit breaker, sf6 circuit breaker, इत्यादि से किया जाए तो vacuum circuit breaker सबसे अच्छा सर्किट ब्रेकर माना जाता है क्योंकि इसका ट्रिपिंग टाइम बहुत ही कम होता है यानी कि यह 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही ब्रेकर को बंद करवा देता है इसके साथ साथ यह एक विश्वसनीय सर्किट ब्रेकर होता है क्योंकि यह अल्टरनेटर के हाफ साइकल में ही ब्रेकर को ट्रिप कर देता है
. अगर इसके बनावट की बात की जाए तो यह आकार में बहुत ही छोटा होता है और breaker कि अपेक्षा में।
. और जब भी vacuum circuit breaker को चालू और बंद किया जाता है तो यह बहुत ही कम आवाज करता है।
. और यह सर्किट ब्रेकर 100 परसेंट काम करता है यानी कि इसके अंदर उत्पन्न आर्क को कुछ ही सेकंड में बुता देता है।
. और इस सर्किट ब्रेकर का Blast होने का कोई चांस नहीं होता है क्योंकि इसके अंदर गैस बनने का कोई भी सिस्टम नहीं होता है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है।
. Vacuum circuit breaker का मेंटेनेंस खर्चा बहुत ही कम होता है अगर और breaker से तुलना किया जाए तो।
Disadvantage of vcb in hindi
अगर इस ब्रेकर का उपयोग यदि 36kv से अधीक करना हो तो इसमें अलग से vacuum interrputer लगाने कि आवश्यकता पड़ता है यही इसका सबसे बडा Disadvantage होता है।
मैं आशा करता हूं दोस्तों यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको vacuum circuit breaker क्या होता है और कैसे काम करता है इसके बारे में आपको समझ में आ गया होगा अगर आप इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सलाह या फिर सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें