Ohm's law | ohm's law in hindi - अब एकदम आसान भाषा में ohm's law Ohm's law in hindi साथियों आज इस पोस्ट में जानेंगे ohm...
Ohm's law in hindi
साथियों आज इस पोस्ट में जानेंगे ohm's law परिभाषा, Ohm's law formula, ohm's law voltage से सम्बन्ध, ohm's law current and registance में सम्बन्ध, and ohm's law का खोज किसने किया था,
Ohm's law in hindi
सबसे पहले जानते हैं ohm's law में ohm's का नाम कहां से लिया गया था तो दोस्तों बता दूं जर्मन के वैज्ञानिक जिन्होंने ohm's law का खोज किया था उन्हीं के नाम से ohm's लिया गया था जिनका नाम जार्ज साइमन ओम था
Ohm's law definition in Hindi
यदि किसी चालक की भौतीक अवस्था जैसे ताप, दाब, लम्बाई, क्षेत्रफल, स्थिर रहे तो उसके मध्य विभवांतर प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है। तो उसे ohm's law कहते हैं।
अब और आसान भाषा में आपको समझाता हूं ohm's law का परिभाषा
Ohm's law के अनुसार जब किसी conductor मे current प्रवाहित किया जाता है तो करंट वोल्टेज के direct proportional होता है तथा रजिस्टेंस के inversely proportional होता है। अब आपको ohm's law को कुछ example ke साथ ohm's law को समझाता हूं।
Note : एक चीज हमेशा याद रखना ohm's law हमेशा तभी लगेगा जब 2 पैरामीटर दिया हो और तीसरे को निकालना हो जैसे भी V/I हो और R को निकालना हो या फिर IR दिया हो V को निकालना हो या फिर V/R हो I को निकालना हो।
Ohm's law in hindi example
अब आपको समझाता हूं कि ohm's law के द्वारा current को कैसे निकालते हैं।
मान लीजिए आप के पास एक 10 volt battery है और 5 ohm's का resistance है। यदि आप load के साथ connect करते हैं तो ohm's law formula से current क्या होगा।
![]() |
| Ohm's law | ohm's law in hindi - अब एकदम आसान भाषा में ohm's law |
जैसा कि हम को पता है I=v/r
V= 10
R= 5
I= ?
I= 10/5= 2A
Ohm's law in hindi example
V= 10
I= 5
R= ?
R= 10/5 =2 ohm's
Ohm's law in hindi example
I= 5
R= 2
V= ?
V= 5×2=10 volt
Ohm's law in hindi
अभी तक आप को पता चला ohm's law क्या चीज होता है अब आपका पता चलेगा voltage और resistance क्या चीज होता है।
Voltage
जब किसी कंडक्टर में इलेक्ट्रॉन गतिमान कर रहे होते हैं तो उस कंडक्टर में जो बल लगता है इलेक्ट्रॉन को गतिमान कराने में उस बल को हम वोल्टेज कहते हैं
resistance
जब किसी कंडक्टर में कोई धारा (current) प्रवाहित हो रहा होता है उस धारा (current) को रोकने के लिए जो चीज लगाया जाता है यानी कि जो चीज बैरियर के रूप में उपयोग किया जाता है उसे प्रतिरोध (resistance) कहते हैं।
साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको ohm's law in hindi बहुत ही अच्छे तरीके से समझ में आ गया होगा कि ohm's law कैसे काम करता है ohm's law क्या है और ohm's law की खोज किसने किया था अगर दोस्तों ohm's law से रिलेटेड अगर आपको कुछ और डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।



कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें