Page Nav

HIDE

Home

Elcb full form क्या है , and difference between elcb and rccb in hindi ,

Elcb full form क्या है , and difference between elcb and rccb in hindi , पोस्ट का परिचय आज इस पोस्ट में जानेंगे कि ELCB full form क्या है। औ...

Elcb full form क्या है , and difference between elcb and rccb in hindi ,

पोस्ट का परिचय

आज इस पोस्ट में जानेंगे कि ELCB full form क्या है। और इसके साथ साथ elcb and rccb me difference क्या है और कहां पर इन दोनों का अधिकांश उपयोग करना जरूरी होता है।

Elcb full form क्या होता है और कैसे काम करता है।

Rccb image,


ELCB का पूरा नाम Earth leakage circuit breaker होता है। अगर बात किया जाए Elcb के कार्य के बारे में तो जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक इलेक्ट्रिकल सर्किट को तोड़ने और जोड़ने का कार्य करता है। यानी कि इसको एक स्विच की तरह इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन elcb में खास बात यह होता था कि जिस भी विद्युत उपकरण को चालू और बंद करने के लिए लगाया जाता था अगर किसी कारणवश विद्युत उपकरण में किसी भी प्रकार का  earth के साथ में शॉर्ट सर्किट हो जाने पर elcb अपने आप को स्वत‌: ही बंद कर लेता था।
यह एक प्रकार का वोल्टेज ऑपरेटेड सर्किट ब्रेकर होता है और इसमें एक टेस्टिंग बटन लगा होता है अगर सिंगल फेज सप्लाई के लिए (240v) elcb का उपयोग करते हैं तो आपको हमेशा इसमें 3 input terminal and 3 output terminal देखने के लिए मिलेगा जिसमें 2 input terminal and 2 output terminal में phase and neutral के लिए उपयोग किया जाएगा और जो एक टर्मिनल बचेगा उसमें अर्थिंग दिया जाएगा। अगर ELCB के बारे में  यह मालूम करना है कि ELCB अभी अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है कि नहीं तो इसके ऊपर लगा हुआ टेस्टिंग बटन को एक बार जैसे आप दबाएंगे तो यह स्वत: ही बंद हो जाएगा अगर बटन दबाने के बाद नहीं बंद होता है तो आपको तुरंत ही ELCB को बदल देना चाहिए।

Note:-  

            लेकिन एक बात का आप हमेशा ध्यान रखिएगा की ELCB के ऊपर लगा टेस्टिंग बटन को ज्यादा बार ना दबाएं क्योंकि ऐसा करने से कभी-कभी ELCB शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है इसलिए जहां तक हो सके इसको टेस्ट करने के लिए हमेशा इसके टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करें।

अब जानते हैं की rccb क्या है और rccb का full form क्या होता है।

Rccb full form 

Rccb का पूरा नाम residual current circuit breaker होता है। Rccb का भी काम किसी भी विद्युत सर्किट को तोड़ने और जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन यह elcb का एक सुधरा हुआ रूप होता है अगर आसान भाषा में कहें तो यह ELCB की कमियों को देखते हुए उसको सुधार कर एक नया उपकरण बनाया गया जिसे rccb के नाम से जाना जाता है। Rccb का मुख्य कार्य human safety के लिए बनाया जाता है।

Rccb working in hindi


यह एक करंट ऑपरेटेड उपकरण होता है यानी कि जब कभी भी rccb को विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाता है अगर किसी कारणवश विद्युत सर्किट में करंट कहीं से लीकेज होने लगा तो यह तुरंत अपने आप को स्वत: ही बंद कर लेगा। यानी कि जितना एंपियर करंट फेज के द्वारा गया है उतना एंपियर करंट वापस न्यूटन के द्वारा अगर सर्किट को नहीं मिलता है तो rccb के अंदर लगा रिले सेंस करेगा और तुरंत ट्रिप हो जाएगा। 
2 pole rccb


अब इसे एक उदाहरण के द्वारा अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए आपने rccb के द्वारा आपने किसी एक मोटर को चला रहे हैं और वह मोटर का करंट 10 एंपियर लेता है अगर गलती से मोटर का वायर कटा हुआ है और उस कटे हुए वायर को आपने पकड़ लिया तो क्या होगा कुछ एंपियर का करंट आपके बॉडी से प्रवाहित होकर जमीन में जाने लगेगा अब इससे क्या होगा की जो 10 एंपियर का करंट rccb को वापस मिलना चाहिए था वह उसे नही प्राप्त होगा इससे rccb के अंदर लगा रिले को पता चलेगा की जो 10 एंपियर का करंट आउटपुट गया था वह वापस नहीं आया है इसलिए वह अपने आप को तुरंत बंद कर लेगा। 
ELCB की तरह इसमें भी एक टेस्टिंग बटन होता है जो कि यह पता लगाने के लिए लगाया जाता है की rccb काम कर रहा है कि नहीं जैसे ही बटन को दबाएंगे वैसे तुरंत यह ट्रिप हो जाएगा अगर ट्रिप नहीं हुआ तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए।


अब जानते हैं की RCCB कितने प्रकार का होता है

RCCB Type


यह मुख्यत: दो प्रकार का होता है उदाहरण 2 पोल के RCCB और 4 पोल का RCCB दो पोल का मतलब होता है 1 phase और 1 neutral, 
4 pole rccb,


4 पोल का मतलब होता है 3 phase और 1 neutral, 

Rccb का उपयोग कहां पर करते हैं।


सबसे पहले हमें यह पता करना होता है की इसका उपयोग कहां पर करना है यानी कि इसे अस्पताल में घरों में औद्योगिक क्षेत्रों में या फिर विद्युत वर्कशॉप में, क्योंकि rccb का चुनाव इसके ऊपर लिखा गया मिली एंपियर के हिसाब से किया जाता है जैसे अगर किसी अस्पताल में इसका उपयोग करना है तो वहां पर सिर्फ 5 मिली एंपियर तक ही उपयोग करना चाहिए अगर किसी विद्युत वर्कशॉप में उपयोग करते हैं तो 30 मिली एंपियर तक लगाना चाहिए वैसे तो यह 5 मिली एंपियर 10 मिली एंपियर 30 मिली एंपियर 100 मिली एंपियर इत्यादि तक उपलब्ध रहते हैं आपके मन में एक प्रश्न उठ रहा होगा आखिरी मिली एंपियर क्या होता है तो दोस्तों यह जो मिली एंपियर rccb के ऊपर लिखा रहता है यह लीकेज करंट का रेटिंग लिखा होता है जैसे मान लीजिए आप अपने घर में 30 मिली एंपियर का rccb लगाए हुए हैं अगर गलती से कभी आपकी बॉडी से 30 मिली एंपियर का करंट पास होता है तो rccb तुरंत अपने आप को बंद कर लेगा।

Advantage of elcb and rccb


. इन दोनों के फायदे तो बहुत है जैसे इसे लगाने से घरों में औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के झटकों से बचा जा सकता है।
. इसको लगाने से घर में किसी भी प्रकार का अगर जरा सा भी कहीं पर लीकेज करंट है तो यह पूरे घर की विद्युत सप्लाई को बंद कर देगा और जब तक लीकेज करंट के प्रॉब्लम को आप खत्म नहीं करोगे तब तक यह चालू नहीं होगा।
. यह इंसानों की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर सर्किट ब्रेकर होता है।

Disadvantage of elcb and rccb


इसके फायदे तो बहुत सारे हैं लेकिन इसका सिर्फ एक समस्या होता है की यह बहुत ही ज्यादा महंगा होता है जिसके कारण से यह मार्केट में आसानी से नहीं उपलब्ध होता है।

सुझाव:-

           rccb को अपने घरों में जरूर से जरूर लगाने का प्रयत्न करें क्योंकि जिंदगी से बड़ा पैसा नहीं होता है यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।



मैं आशा करता हूं की ELCB and rccb के इस छोटे से पोस्ट में आपको बहुत कुछ सीखने में मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इस पोस्ट के लिए किसी भी प्रकार का सलाह या फिर सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं