Page Nav

HIDE

Home

Acb ( Air circuit breaker ) क्या है। और कैसे काम करता है।

Acb ( Air circuit breaker ) क्या है। और कैसे काम करता है। नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे एयर सर्किट ब्रेकर यानी कि acb क्या है क...

Acb ( Air circuit breaker ) क्या है। और कैसे काम करता है।

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे एयर सर्किट ब्रेकर यानी कि acb क्या है कैसे वर्क करता है और इसका उपयोग कहां पर किया जाता है इसके साथ-साथ यह भी जानेंगे इसके लगाने के फायदे और नुकसान के बारे में तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। ताकी Air circuit breakers से उत्पन्न होने वाले प्रश्नों के उत्तर आप आसानी से दे सकें।


Acb (Air circuit breaker) क्या है।


जैसा कि आपको ब्रेकर नाम से ही पता चल रहा होगा कि किसी भी सर्किट को ब्रेक करने के लिए उपयोग किया जाता होगा वैसे तो
  (ACB) Air circuit breaker एक ऐसा विद्युत उपकरण है जिसका उपयोग 800 Amps से 10K Amps तक के इलेक्ट्रिक सर्किट के लिए किया उपयोग किया जाता है अब आपके मन में प्रश्न उठा रहा होगा कि आखिर यह 800 amp और 10k amp क्या है तो इसको औद्योगिक क्षेत्रों में लोड के नाम से जानते हैं यह acb maximum 10k current तक सुरक्षित electrical सर्किट में होने देगा। 10k current से ऊपर होने पर acb स्वतः अपने आप को बन्द कर लेगा अर्थात यह over current, short circuit current, earth fault से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अधिकांश 440v से कम के लिए उपयोग में लाया जाता है। और acb को हमेशा distribution system में प्रयोग किया जाता है।


ACB ( Air circuit breaker ) का संरचना किस तरह से होता है। 


इस बेकर को बनाने के लिए बहुत सारे अवयव को मिला करके इसका निर्माण किया जाता है जैसे Air circuit breaker को चालू और बंद करने के लिए मुख्य रूप से दो बटन दिए होते हैं जो एक बटन चालू करने के लिए एक बटन बंद करने के लिए होता हैइसके साथ साथ इसमें कुछ सूचनात्मक सिंबल बने होते हैं जैसे कि एक इसमें स्प्रिंग चार्ज का चिन्ह बना होता है इसका कार्य होता है जब देखकर को चालू करना होता है तो सबसे पहले ब्रेकर को चार्ज करना पड़ता है वह भी मैनुअली जोकि ब्रेकर के अंदर लगा हुआ हैंडल के द्वारा किया जाता है जब हैंडल को हम 5 से 6 बार अप डाउन करेंगे या फिर घूम आएंगे तो हमारा स्प्रिंग चार्ज का सिंबल आ जाएगा जब सिंबल आ जाए स्प्रिंग चार्ज का तो उस समय ब्रेकर का ऑन पुश बटन को दबाकर के ब्रेकर को चालू कर दिया जाता है।
Air circuit breaker के जो पार्ट होते हैं वह मुख्यतया सीट स्टील के बने होते हैं इसके जो कॉन्टैक्ट्स होते हैं वह कॉपर और सिल्वर का बना होता है इसमें मुख्यतः 6 कांटेक्ट होते हैं जिसमें तीन फिक्स कांटेक्ट और तीन मूविंग कांटेक्ट होते हैं। इसके साथ-साथ आर्किंग चैंबर, सुरक्षा के लिए ट्रिप यूनिट, टर्मिनल बॉक्स, क्लोजिंग स्प्रिंग्स, सीबी ओपनिंग और क्लोजिंग कंट्रोल शामिल हैं। आर्सिंग और मेन कॉन्टैक्ट्स को मूव करने के लिए प्लेट्स, फिक्स्ड मेन और आर्किंग कॉन्टैक्ट्स के लिए प्लेट्स लगे होते हैं।

Air circuit breaker ( ACB) working in hindi - ( काम कैसे करता है )


Air circuit breaker ( ACB) working के बारे में बात किया जाए तो इसका भी कार्य और ब्रेकर की तरह आर्क बुझाने के लिए किया जाता है लेकिन यह ब्रेकर औरों से अलग इसलिए बनता है क्योंकि air circuit breaker का working और ब्रेकर से अलग होता है क्योंकि यह हमेशा लो वोल्टेज के लिए उपयोग किया जाता है और जो ब्रेकर होते हैं जैसे vcb, OCB, sf6, etc यह सब हाई वोल्टेज के लिए उपयोग किए जाते हैं।
Air circuit breaker जब इसे ओपन और क्लोज किया जाता है यानी कि बंद और चालू किया जाता है तब इसके अंदर एक और आर्क उप्तन होता है और यह आर्क चेंबर में जाकर के नैचुरल एयर से बुझ जाता है। अगर देखा जाए तो जितना आर्क बड़े-बड़े ब्रेकरो में देखा जाता है उतना आर्क ACB में देखने को नहीं मिलता है हम आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा आखिर आर्क उप्तन कैसे है होता है 


आर्क क्या होता है


आर्क क्या होता है इसके लिए आपको मैं एक उदाहरण देना चाहता हूं आपने कभी ना कभी अपने घरों में या फिर अपने गांव शहर या फिर किसी भी जगह पर स्विच को आना करते वक्त आपको कुछ चिंगारी जैसा दिखा होगा यानी कि आपको स्विच के पास है कुछ लाइट जैसा देखने को मिलता होगा या फिर कहे तो किसी जॉइंट के पास में आपको लाइट जैसा देखने को अंधेरे में मिलता होगा तो जो लाइट दिखता है आपको यानी कि जो चिंगारी होता है उसी को आर्क बोला जाता है। और यह डिपेंड करता है कि आप के सर्किट में करंट कितना प्रवाहित हो रहा है जितना ज्यादा करंट प्रवाहित होगा उतना बड़ा आर्क आपको देखने के लिए मिलेगा और सर्किट ब्रेकर में जो आर्क उत्पन्न होता है वह इतना ज्यादा ताकतवर होता है कि किसी भी इंसान को या फिर किसी भी इक्विपमेंट को जलाकर राख कर सकता है इसलिए जितने भी प्रकार के ब्रेकर्स होते हैं उनमें आग को बुझाने के लिए एक स्पेशल तरीके का उपयोग किया जाता है जैसे एयर सर्किट ब्रेकर में आर्क चेंबर का प्रयोग करके आर्क को बुझाया जाता है।

Types of ACB in hindi


Air circuit breaker मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं
1. एक्सियल ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर
2. क्राश ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर
3. रेडीयल ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर

इन तीनों सर्किट ब्रेकर का काम एक ही होता है इलेक्ट्रिकल सर्किट को ओपन क्लोज करने के लिए लेकिन जो आर्क क्वेनचींग सिस्टम होता है वह अलग अलग तरह का होता है बस यही डिफरेंस होता है तीनों सर्किट ब्रेकर में।

Air circuit breaker relay type in hindi


Air circuit breaker में मुख्यतः तीन प्रकार के होते है। 

1. शन्ट रिले
2. अन्डर बोल्टेज रिले
3. क्लोजींग रिले

शन्ट रिले क्या होता है


शन्ट रिले सर्किट ब्रेकर में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि बहुत सारे जगहो पर Air circuit breaker को कहीं ना कहीं दूर से चालू बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती है यानी कि अगर हमको रीमोटली Air circuit breaker को on off करना है तो इस रिले को लाइन में लेते हैं

2. अन्डर बोल्टेज रिले 


इस प्रकार के रिले का उपयोग सर्किट ब्रेकर में बोल्टेज कम मिलता है और सिर्किट को तुरन्त बन्द कराने के लिए किया जाता है। 

इसके साथ साथ micrologic controller भी लगा होता है Air circuit breaker में। और micrologic controller एक प्रकार से सर्किट ब्रेकर का दिल समझा जाता है। क्योकी इसी controller मे ब्रेकर का over load, short circuit, ground fault, instantaneous current, जैसा सेटिंग दिया रहता है।


 Over load current क्या होता है

Air circuit breaker


ओवरलोड करंट वह करंट होता है जब किसी भी उपकरण में निर्धारित करंट से अधिक करंट हो जाता है तो उसे ओवरलोड करंट कहते हैं जैसे मान लीजिए आपके पास कोई मोटर है और उस मोटर का निर्धारित करंट 10 एंपियर है और वह मोटर किसी कारणवश 15 एंपियर लेने लगा तो उस मोटर में बढ़ा हुआ 5 एंपियर का करंट ओवरलोड करंट कहलाएगा इसीलिए एयर सर्किट ब्रेकर में सुरक्षा को देखते हुए ओवरलोड प्रोटेक्शन रिले लगा होता है।

Short circuit current क्या होता है 


शॉर्ट सर्किट करंट वह करंट होता है जब कभी भी दो फेज आपस में शॉर्ट हो जाए तो उससे बढ़ने वाला करंट शॉर्ट सर्किट करंट कहलाता है।

instantaneous current क्या होता है


instantaneous current वह करंट होता है जो एक पिक समय में यानी कि सेकेण्डों में बहुत हाई करंट चला जाता है जैसे मान लीजिए अपने किसी मोटर को विद्युत सप्लाई से कनेक्ट करके मोटर को चालू किया और मोटर को जो स्टार्टिंग करंट होता है अपने फुल लोड करंट से 5 से 6 गुना बड़ता है तो उसका मोटर का 5 से 6 गुना करंट बढ़ना ही मोटर का instantaneous current कहलाता है। 


तो मैं आशा करता हूं दोस्तों Air circuit breaker इस छोटे से पोस्ट को पढ़कर के Air circuit breaker से उठने वाले प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा जैसे air circuit breaker (ACB) काम



   

कोई टिप्पणी नहीं