Page Nav

HIDE

Home

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to ...

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor



What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


दोस्तों आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा sensor क्या होता है sensor type - कितने प्रकार का होता है और इसके साथ ही साथ sensor work कैसे करता है मैं आशा करूंगा आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद sensor से रिलेटेड सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे 

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


What is sensor in Hindi - sensor क्या है


तो सबसे पहले दोस्तों जानते हैं आखिर sensor क्या चीज होता है sensor के बारे में जाने उससे पहले हमें sensor के कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि आपने कभी no (normally open) या फिर nc (normally closed) का नाम जरूर सुना होगा no/nc का नाम मैं इसलिए ले रहा हूं क्योंकि sensor का जो भी कार्य होता है वह सिर्फ sensor के द्वारा no करता है या फिर sensor के द्वारा सिर्फ nc करता है अगर हम आसान भाषा में sensor के बारे में समझाएं तो sensor एक प्रकार का switch होता है। Sensor किसी भी डिवाइस को चालू या फिर बंद करने के लिए लगाया जाता है sensor आज के आधुनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी equipment है sensor औद्योगिक क्षेत्रों में तथा sensor मानव जीवन के कार्यों को आसान और सरल बनाता है sensor का महत्व औद्योगिक क्षेत्रों में इतना होता है जितना किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में लाइट का महत्व होता है। अब हम बात करें आखिर sensor इतना उपयोगी क्यों है। Sensor की उपयोगिता के बारे में जानने के लिए मैं आपको एक उदाहरण के थ्रू समझाता हूं। आप किसी बड़े बड़े होटलों रेस्टोरेंट या फिर मेट्रो जैसे एरिया में आप देखे होंगे वहां का जो गेट होता है ऑटोमेटिक खुलता और बंद होता है जैसे कोई गेट के सामने जाएगा गेट ऑटोमेटिक खुल जाएगा जैसे ही कोई केट से बाहर निकलेगा वैसे ही ऑटोमेटिक गेट बंद हो जाएगा अभी आप सोचिए जरा यह सब कैसे हो रहा है यह सब हम सभी को पता है 1 sensor के द्वारा हो रहा है मान लीजिए अगर सेंसर ना होता तो क्या होता तो किसी भी गेट को खोलने के लिए आपको सिक्योरिटी गार्ड को रखना पड़ेगा जिसको सैलरी देना पड़ेगा और सोचो दोस्तों इतना सारा बचत और ना जाने क्या-क्या बचत करता है एक sensor जिसका कीमत बहुत ही कम है इसके साथ ही साथ sensor का उपयोग बहुत सारे ऐसे काम में किया जाता है जहां पर इंसानों के द्वारा काम करना नामुमकिन हो जाता है।

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


How to work sensor in hindi


Sensor work कैसे करता है यानी sensor working के के बारे में जानने से पहले आपको sensor type के बारे में जानना पड़ेगा क्योंकि हर एक sensor का कार्य करने का तरीका अलग अलग होता है लेकिन फिर भी मैं इस पोस्ट में sensor type के बारे में बात करें इससे पहले sensor working के कुछ basic चीज बता देना चाहता हूं। Sensor एक ऐसा equipment है जो किसी physical quantity को detect करके digital सिग्नल के द्वारा इलेक्ट्रिकल सिग्नल में कन्वर्ट करता है। जैसे अब कुछ आसान भाषा में समझते है How to work sensor in hindi मान लीजिए किसी thank मे water pump को चलाना है sensor के द्वारा तो सबसे पहले दोस्तों हमको कहीं पर भी sensor लगाने से पहले हमें उद्देश के बारे में जानना जरूरी होता है क्योंकि दोस्तों जब तक हम उद्देश्य नहीं जानेंगे तब तक हम सही sensor का चुनाव नहीं कर सकते जैसे कि इस वाटर पंप के केस में हमको सबसे पहले जानना है कि हमें वाटर पंप के द्वारा tank में पानी को भरना है या फिर टैंक से पानी को निकालना है जैसे मान लीजिए वाटर पंप के द्वारा tank मे पानी भरने के लिए चलाना है तो इस में उपयोग होने वाला सेंसर एक प्रकार का level sensor होगा यानी कि जैसे ही टैंक से पानी कम होगा वैसे ही हमारा sensor water level को डिटेक्ट करेगा और level sensor digital signal को इलेक्ट्रिकल signal में कन्वर्ट करके electrical signal के उस सिस्टम को भेजेगा जिसके द्वारा वाटर पंप को चलाया जा रहा है।

अब बात करेंगे दोस्तों sensor type के बारे में sensor type एक बहुत ही बड़ा और बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है।

Sensor type


वैसे तो sensor type मे बहुत से प्रकार के sensor होते हैं लेकिन हम इस पोस्ट में लगभग लगभग सारे sensor type के बारे में बताने वाले हैं।

• ir sensor

• proximity sensor

• ultrasonic sensor

• Soil Hygrometer Detection Module 

• Soil Moisture Sensor

• Microphone sensor

• Digital Barometric Pressure Sensor
Photoresistor sensor

• Digital thermal sensor - Temperature sensor Rotary Encoder Module

• MQ-2 Gas sensor SW-420 Motion sensor
Humidity and Rain Detection sensor

• Passive Buzzer Module

  • Speed sensor Module

.5V 2-Channel Relay module

• Breadboard Power Supply Module ..

• 3.3V .HC-SR501 Pyroelectric Infrared Sensor

• Accelerometer Module DHT11 Temperature and Humidity sensor

. RF 433MHz Transmitter/Receiver Bluetooth Module


IR Sensor
 


इस ir sensor का पूरा नाम infra red sensor होता है। IR sensor के साथ में एक photodiode लगा रहता है जब IR sensor sense करता है तो photodiode IR sensor के reflection को detect करता है। इसके साथ ही साथ IR sensor मे एक Port होता है जो ir sensor के range को adjust करने के लिए लगाया जाता है IR sensor का range normally 5 to 10c.m होता है। लेकिन IR sensor port के द्वारा range को 15c.m तक बढ़ाया या फिर घटाया जा सकता है। IR sensor मे मुख्यतः 3 टर्मिनल होते हैं। जो कुछ इस प्रकार के होते हैं VCC, GND, OUT put terminal, अब बात किया जाए इसके price rate के बारे में तो IR sensor सबसे सस्ता sensor मे एक sensor होता है। जैसे 20₹ से 60₹ तक होता है। IR sensor अधिक प्रकाश और अधिक अंधेरे में ir sensor का अच्छा efficiency नहीं होता है। IR sensor का उपयोग अधिकांश छोटे प्रोजेक्ट में प्रयोग किया जाता है।


Proximity sensor


Proximity sensor एक प्रकार का ऐसा sensor होता है जो औद्योगिक क्षेत्रों का बहुत ही उपयोगी sensor माना जाता है। क्योंकि proximity sensor बिना किसी physical contact के ठोस द्रव object को detect करके output signal देता है। Proximity sensor मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं PNP proximity sensor, NPN proximity sensor अब यह PNP and NPN proximity sensor क्या होता है उसके लिए आपको सबसे पहले proximity sensor के बारे में जानना चाहिए दोस्तो सबसे पहले जानते हैं proximity sensor क्या होता है। काम के हिसाब से अगर देखा जाए proximity sensor दो प्रकार के होते हैं।
What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


(1) inductive proximity sensor
(2) capacity proximity sensor


Inductive proximity sensor


Inductive proximity sensor वह sensor होता है जो सिर्फ metallic चीजों को डिटेक्ट करके आउटपुट सिगनल देता है। उदाहरण के लिए कहां पर कार मोटरसाइकिल इत्यादि औद्योगिक क्षेत्रों में बनाया जाता है वहां पर inductive proximity sensor का उपयोग किया जाता है inductive proximity sensor कार्य के अनुसार no या फिर nc contact use किया जाता है। यह भी दो प्रकार का होता है NPN proximity sensor and PNP proximity sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor


Capacitive proximity sensor


Capacitive proximity sensor का उपयोग metallic तथा non metallic object के लिए किया जाता है।

अब जानेंगे PNP and NPN proximity sensor क्या होता है। PNP and NPN proximity sensor के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हम को जानना पड़ेगा wire के हिसाब से proximity sensor कैसे यूज़ किया जाता है। अगर देखा जाए wire के हिसाब से proximity sensor 4 प्रकार का होता है। 2 wire proximity sensor 3 wire proximity sensor 4 wire proximity sensor 5 wire proximity sensor


2 Wire proximity sensor


2 wire proximity sensor मे सिर्फ 2 wire होते हैं पहला वायर का रंग brown colour होता है जिसमें हमेशा इनपुट सप्लाई दिया जाता है और दूसरे वायर का रंग blue colour का होता है blue colour wire हमेशा proximity sensor मे common wire का कार्य करता है।


3 wire proximity sensor


3 wire proximity sensor मे हमेशा 3 wire होता है। इसमें भी तीन कलर होते हैं brown, blue, black, जैसा कि हम को ऊपर पता चला brown और blue कलर का वायर क्या काम करता है। अब जानेंगे proximity sensor mein black colour किस लिए use किया जाता है ब्लैक कलर का वायर हमेशा या no कांटेक्ट के लिए यूज किया जाता है।

सेम इसी तरह 4 wire सिस्टम तथा 5 wire सिस्टम का भी कार्य होता है और 4 wire सिस्टम में चौथा wire का कार्य nc कांटेक्ट के लिए किया जाता है जिसका कलर होता है white colour इसी तरह पांचवा वायर का कलर होता है green colour और उसका work no कांटेक्ट के लिए किया जाता है।
अब जानेंगे proximity sensor PNP और NPN sensor का पहचान किस तरह से कर सकते हैं।
What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor

What is sensor in hindi | sensor क्या है | how to work sensor in hindi and type of sensor



आप मान लीजिए आपके पास 3 wire proximity sensor है जैसा कि ऊपर की पोस्ट में बताया गया है 3-wire proximity sensor में 3 वायर होते हैं पहला वायरस ब्राउन कलर 2 वायर ब्लू कलर तथा थर्ड वायर ब्लैक कलर का होता है जब कभी भी हमें proximity sensor NPN और proximity sensor PNP का पता लगाना हो तो हम मल्टीमीटर के द्वारा पता लगाएंगे अब मल्टी मोटर के द्वारा पता कैसे लगाएंगे इसके बारे में जानते हैं सबसे पहले मल्टीमीटर का सिलेक्शन proximity sensor को देख कर पता लगाना पड़ेगा इस सेंसर कितने वोल्टेज डीसी सप्लाई पर ऑपरेट होता है जैसे मान लीजिए 24 वोल्टेज डीसी सप्लाई proximity sensor को देना पड़ता है तो अब मल्टीमीटर को 30 वोल्टेज डीसी सप्लाई पर सिलेक्ट करेंगे इसके बाद मल्टीमीटर के दोनों सिरे को जैसा कि हमे पता है मल्टीमीटर में हमेशा दो सिरे होते हैं पहला सिरा पॉजिटिव होता है और दूसरा नेगेटिव तो सबसे पहले हमें proximity sensor को 24 वोल्ट का सप्लाई देंगे उसके बाद मल्टीमीटर के पहले सिरे को proximity sensor के ब्राउन कलर से तथा मल्टीमीटर का दूसरा सिरा proximity sensor के black wire से कनेक्ट करेंगे जैसे ही हम अब सेंसर को सेंस करने के लिए कोई ऑब्जेक्ट proximity sensor के सामने रखेंगे proximity sensor तुरंत सेंस करेगा और sensor के ब्लू कलर के थ्रू आउटपुट लोड की तरफ जाएगा इससे यह पता चला proximity sensor से पास वोल्टेज मल्टीमीटर में + 24 बोल्ट प्रदर्शित करेगा यानी आसान भाषा में समझे जैसे ही proximity sensor के ब्राउन और ब्लैक वायर से मल्टीमीटर को कनेक्ट करते हैं और सेंसर के सामने जैसे किसी ऑब्जेक्ट को रखकर सेंस कराया जाता है तो हमारे मल्टीमीटर में पॉजिटिव सप्लाई दिखाता है तो समझ लीजिए वह PNP proximity sensor अन्यथा NPN proximity sensor होगा।


तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आप को sensor से रिलेटेड बहुत सारे डाउट बहुत सारे प्रश्नों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा वैसे तो दोस्तों sensor एक बहुत बड़ा विषय होता है हर एक sensor का कार्य करने का fuction अलग अलग होता है लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में कुछ शार्ट तरीके से sensor के बारे में समझाने का पूरा कोशिश किया हूं। अगर आपको किसी भी sensor से रिलेटेड कोई भी प्रश्न या फिर कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट में कमेंट करके पूछ सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं