Buchholz relay कैसे work करता है Buchholz relay use किस लिए किया जाता है नमस्कार साथियों आज इस पोस्ट में जानेंगे Buchholz relay क्या होता है...
Buchholz relay कैसे work करता है Buchholz relay use किस लिए किया जाता है
नमस्कार साथियों आज इस पोस्ट में जानेंगे Buchholz relay क्या होता है कैसे काम करता है और इसके साथ साथ Buchholz relay के लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं। Buchholz relay के बारे में ज्यादा जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि ट्रांसफार्मर का मेन पार्ट्स में से एक प्रार्ट माना जाता है।
Buchholz relay क्या है।
जैसा कि रिले नाम से ही पता चल रहा है कि यह सुरक्षा से समबन्धित कुछ होगा क्योकी रिले का काम ही होता किसी भी उपकरण या सर्किट को सुरक्षा प्रदान करना होता है। ठिक इसी प्रकार Buchholz relay का उपयोग भी बड़े बड़े oil से cooling होन वाले transformer में सुरक्षा के उदेश्य हेतु उपयोग किया जाता है
Buchholz relay बड़े ट्रांसफार्मर के मेन टैंक तथा कंजरवेट टैक को जोड़ने वाले पाइपलाइन के साथ बीच में जुडा होता है। और यह Buchholz relay लगभग 2500kva से अधिक ट्रासफार्मर पर किया जाता है
ट्रांसफार्मर में Buchholz रिले का उपयोग क्यों करते हैं?
Buchholz relay का उपयोग सिर्फ अगर एक लाइन में बोला जाए तो इसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ सेफ्टी पर्पस के लिए किया जाता है जैसे Buchholz relay ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग मे और कोर में होने वाले फॉल्ट्स को सेन्स करने के लिए तथा इसके साथ साथ ट्रांसफार्मर में और बहुत सारे फॉल्ट्स जैसे शॉर्ट सर्किट फाल्ट अर्थ फाल्ट इत्यादि जिनसे ट्रांसफार्मर को हानि हो सकती है उन सारे फाल्ट को पता लगा करके Buchholz relay transformer को ट्रिप करा देगा जिससे ट्रांसफार्मर के अंदर होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। कुल मिला जुला कर बस ट्रांसफार्मर के सुरक्षा हेतु बुक होल्ज रिले का प्रयोग किया जाता है।
इसका एक नाम अगर और देखा जाए तो इसे आयल एक्चुएटेड Buchholz relay के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह रिले ऑयल से ही ऑपरेट होता है यानी कि ऑन ऑफ ऑयल से ही किया जाता है और इसे मैनुअली ऑन ऑफ करने की आवश्यकता नहीं होती है यह ऑटोमेटिक फाल्ट आने के बाद एक्टिवेट हो जाता है।
अगर मान लीजिए ट्रांसफार्मर के अंदर किसी भी प्रकार का फाल्ट आ गया हो तो ट्रांसफार्मर के अंदर आयल के हलचल से यह एक्टिवेट हो जाता है। ट्रांसफार्मर के इनपुट सप्लाई को आउटपुट सप्लाई को डिस्कनेक्ट कर देता है और इंडस्ट्री के अंदर होने वाले खतरों को बचा लेता है।
Construction of Buchholz relay in hindi
Buchholz relay का कंस्ट्रक्शन कि अगर बात किया जाए तो Buchholz relay को इस तरह से बनाया जाता है कि वह सारे मौसम यानी ठण्डी बरसात गर्मी इत्यादी को असानी से सहन कर सके क्योकी यह हमेशा बाहर ही फिल्ड में होता है कुल मिला जुला कर इसे वेदरप्रुप्र यानि एल्युमुनीम के मिश्र धातु का बनाया जाता है।
Buchholz relay के अन्दर दो तरह के फ्लोट स्विच होते है एक फ्लोट स्विच ऊपर की तरफ तथा दुसरा फ्लोट स्विच निचे की तरफ लगा होता है जब TIF मे तेल प्रवाहित जब होता है Buchholz relay के अन्दर लगा स्विच तेल के प्रवाहित धारा को महसुस करता है। इन दोनो स्विच मे एक स्विच एलार्म के लिए तथा एक स्विच ट्रिप कराने का होता है
इसके साथ साथ Buchholz relay के अंदर तेल के स्तर की निगरानी के लिए एक सीसा भी लगाया जाता है ताकि हम समय समय पे तेल की स्थिति जांचा जा सकें।Buchholz relay के ऊपरी भाग में एक वाल्व भी लगा रहता है जिसका काम ट्रांसफार्मर के अन्दर बनने वाली गैस को बाहर निकालने का काम करता है। सर्किट के अन्दर फाल्ट को डिटेक्ट करके Buchholz relay output डिजीटल सिगनल या Anlog सिग्नल के रूप में ब्रेकर को देता है और ब्रेकर ट्रिप हो जाता है
Buchholz relay working principle in hindi
जब तेल से भरे TIF कि हम सभी को पता है जब कोई भी चीज जलता है तो उसमें से बहुत सारी गैस उप्तन्न होती हैं ठीक इसी प्रकार जब आयल से भरे ट्रांसफार्मर के अंदर किसी भी प्रकार का फाल्ट आता है तो transformer hit होता है जिसके कारण ट्रांसफार्मर के अंदर वाइंडिंग के इंसुलेशन आयल इत्यादि जलने लगते हैं जिसकी वजह से उसमे बहुत सारी गैस उत्पन्न होने लगती है जैसे हाइड्रोजन मीथेन कार्बन इत्यादि यह सारी गैस आगे की तरफ प्रवाहित होती है यानी कि ऊपर की तरफ प्रवाहित होती है। तो यह गैस कंजरवेटर की तरफ जाने की कोशिश करेंगे तो बीच में ही बुक होल्ज रिले पड़ेगा जो कि इसके अंदर तेल का स्तर थोड़ा कम हो जाता है, इस कारण से फ्लोट नीचे खिसक जाता है।
फ्लोट से जुड़ा ऊपर वाला स्विच के साथ एक अलार्म सर्किट जुड़ा हुआ होता है और फ्लोट पे नीचे की तरफ जुड़ा हुआ स्विच ट्रांसफार्मर के इनपुट वाले सर्किट ब्रेकर से जुड़ा हुआ होता है। फाल्ट के दौरान, ये स्विच सर्किट ब्रेकर को ट्रिप करता है और ट्रांसफार्मर से जुड़े हुये output लोड को डिस्कनेक्ट करता है और अगर कोई मामूली फाल्ट आता है तो पैदा होने वाली गैसें मुख्य टैंक से conservator टैंक की तरफ जाती है तो बीच मे लागी Buchholz Relay में फंस जाती है। जिसके कारण तेल का स्तर थोड़ा कम हो जाता है, फिर ऊपर लगा फ्लोट अलार्म स्विच को संचालित करता है। यदि गैसें मुख्य टैंक में ही रहे तो भी तेल का स्तर कम होने के कारण फ्लोट स्विच अलार्म देता है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर से जुड़े हुए सारे इक्विपमेंट को जलने से बचाया जा सकता है क्योंकि ऐसे हालात में शॉर्ट सर्किट अर्थ फाल्ट होने के कारण लोड से कनेक्ट सारे मोटर इत्यादि जल सकते हैं इस वजह से बुक होल्ज रिले ट्रांसफार्मर का एक दिल समझा जाता है जो भारी भरकम नुकसान को होने से बचा लेता है।
और इसके साथ-साथ जब ट्रांसफार्मर के अंदर ऑयल लीकेज ओवर हिटिंग इत्यादि जैसी समस्याएं अगर आती है तो ट्रांसफार्मर और कंजरवेटर के बीच में जो आयल की लेबल होता है उसमें कमी होने के कारण ट्रांसफार्मर और कंजरवेटर के बीच में लगा हुआ Buchholz relay का निचला वाला फ्लोट स्विच एक्टिवेट हो जाता है जिसका काम होता है सर्किट को ट्रिप करना यानी कि ट्रांसफार्मर को बंद करना।
Advantage of buchholz relay in Hindi
इस रिले के फायदे से बड़े से बड़े ऑयल कुलिंग ट्रांसफार्मर को जलने से बचाया जा सकता है।
Disadvantage of buchholz relay in Hindi
इस रिले के फायदे के साथ साथ नुकसान यह होता है कि इसका प्रयोग सिर्फ ऑयल कुलिंग ट्रांसफॉर्मर में ही किया जा सकता है। इसके अलावा इस रिले का उपयोग और कहीं पर भी नहीं किया जा सकता है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4366560801592948"
crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं buchholz relay का यह छोटा सा पोस्ट पढ़ने के बाद आपको बहुत सारे प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा की buchholz relay क्या है कहां पर उपयोग किया जाता है और इसके साथ साथ इस का ऑपरेशन कैसे होता है इन सब चीजों के बारे में आपको अच्छे से पता हो गया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें