Page Nav

HIDE

Home

How to calculate Electrical bill in hindi Light bill कैसे निकाले।

How to calculate Electrical bill in hindi Light bill कैसे निकाले। आज इस पोस्ट में जानेंगे कि  लाइट का बिल कैसे निकाला जाता है क्योंकि अक्स...

How to calculate Electrical bill in hindi
Light bill कैसे निकाले।

How to calculate Electrical bill,


आज इस पोस्ट में जानेंगे कि  लाइट का बिल कैसे निकाला जाता है क्योंकि अक्सर बहुत सारे साथियों के साथ लाइट के बिल के मामले में धोखाधड़ी होता है जो लोग अक्सर  बाहर किराए के मकान में रहते हैं और उन्हें यह नहीं पता होता है कि लाइट बिल कैसे निकालते हैं जिस वजह से मकान मालिक ज्यादा पैसा ले लेता है तो दोस्तों आज इस  पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में उठने वाले प्रश्नों का जवाब जरूर मिल जाएगा जो लाइट बिल कैसे निकालने के लिए होता है।

Unit क्या होता है

यूनिट जो इलेक्ट्रिकल बिल आने के बाद जो बताया जाता है कि आपके घर का इतना यूनिट बिल आया है तो दोस्तों यूनिट नाम का जो शब्द होता है वह कमर्शियल के लिए उपयोग में किया जाता है यानी कि जो नॉनटेक्निकल आदमी होते हैं जो इलेक्ट्रिकल फील्ड से नहीं होते हैं वो यूनिट के नाम से बिजली के बिल को जानते हैं लेकिन जो टेक्निकल लोग हैं यानी कि जो इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं उन्हें पता होता है यूनिट को टेक्निकल लैंग्वेज में KWH के नाम से जाना जाता है जिसका पूरा नाम किलो वाट घंटा होता है।

KWH क्या होता है

Kw वाट का ही एक बड़ा यूनिट होता है आप अक्सर अपने घरों में या फिर किसी भी जगह जहां कहीं भी लाइट पंखा टीवी इत्यादि आप लगवाते  हैं और जब भी आप मार्केट में इन सब चीजों को लेने के लिए जाते हैं तो आपको दुकानदार के द्वारा यह बताया जाता है कि जैसे आपने लाइट खरीदा तो दुकानदार आपसे पूछेगा की कितने वाट की लाइट चाहिए आप  उस समय तो वाट नहीं समझते होंगे अगर आप एक नॉन टेक्निकल फील्ड के आदमी हैं तो ।
W(वाट) का मतलब होता है आप जो लाइट ले रहे हो जितना वाट रहेगा आपके घर का उतना ही विद्युत ऊर्जा का खपत होगा।

तो इसलिए आप अपने घरों में अपने रूम में ज्यादा से ज्यादा कम वाट का इक्विपमेंट का उपयोग करें क्योंकि वाट से ही किलो वाट बनता है और यही किलो वाट किलो वाट घंटा में परिवर्तित होता है और जितना किलो वाट घंटा आप बिजली का बिल उपयोग करोगे उतना ही आपको पैसा भरना पड़ेगा तो अब चलो समझते हैं आखिर Electrical का बिल कैसे निकालते हैं।

बिजली का बिल कैसे निकालते है

मान लीजिए आपके घर में 250w का लाइट लगा हुआ है और आपको पता करना है कि 250 वाट का जोड़ लाइट लगा हुआ है उसका एक महीने का कितना बिजली का बिल होगा तो सबसे पहले आपको

250w light कितने घंटे जलता है 
मान लिजीए आप के घर में जलने वाला light का समय 5 hours है।

(250w)×(5hr/day)
= 1250wh/day

अब wh को kWh में बदलेंगे क्योंकि हमारा जो बिजली का बिल आता है वह हमेशा किलोवाट आवर्स में आता है तो इसलिए KWH में बदलने के लिए हमे wh को 1000 से डिवाइड करना पड़ेगा जैसे

=1250 / 1000
= 1.25kwh/day

अब जो दोस्तों आपको 1.25 Kwh दिख रहा है यही हमारा 1 दिन का पूरा का पूरा विद्युत ऊर्जा का खपत हुआ है

अब जो हमारा विद्युत विभाग का बिलिंग सिस्टम होता है वह monthly wise रहता है। इसके लिए दोस्तों हमारा जितना किलोवाट आवर आता है उसे 30 से गुणा कर देंगे तो हमारा 1 महीने का पूरा का पूरा यूनिट निकल कर आ जाएगा जैसे

    1.25kwh*30day= 37.5kwh/month

अब जैसे कि हमारा बिजली का बिल निकालने के लिए हमारा जितना यूनिट यानी कि किलोवाट आवर आया हुआ है उसमें हम अपने स्टेट के यूनिट चार्ज कितना होता है उसमें गुड़ा कर देंगे जैसे मान लीजिए आपके प्रदेश का ₹2 पर यूनिट विद्युत चार्ज है तो आप अब 37.5kwh में 2 रुपए का गुड़ा कर देंगे जो भी गुड़ा करने के बाद नंबर आएंगे वही आपका बिजली का बिल होगा जैसे हम एक बार करके देखते हैं

37.5kwh*2= 75 Rs

तो दोस्तों इसी तरह से आप अपने घर का या फिर कहीं का  बिजली का बिल निकाल सकते हैं आसानी से मैं तो सिर्फ आपको एक उदाहरण के माध्यम से बस यह समझाने का कोशिश किया हूं कि किस तरह से बिजली का बिल निकाला जाता है जैसे मैंने 5 घंटे इस उदाहरण में लिया है आप जो है समय और अपने घर का लगे हुए इक्विपमेंट का कितना वाट है उसका जानकारी लेकर आप आसानी के साथ में अपने घर का अपने गांव में लगे हुए किसी भी मीटर का बिजली का बिल आसानी से निकाल सकते हैं।

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा चाहे आप टेक्निकल आदमी हो या फिर नॉनटेक्निकल आदमी हो यह पोस्ट सबके काम लायक है तो दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का इस पोस्ट के प्रति सलाह या फिर सुझाव देने की कुछ चाहत है तो आप हमें कमेंट करके नीचे बता सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं