Induction motor | induction motor क्या है | Induction motor working principle in Hindi Induction motor आज इस पोस्ट मे बात करेंगे Induction m...
Induction motor
आज इस पोस्ट मे बात करेंगे Induction motor | induction motor क्या है | Induction motor working principle in Hindi और induation motor type इसके साथ ही साथ दोस्तों induction motor की पूरी डिटेल के बारे में बात किया जाएगा इस पोस्ट मे।
![]() |
| Induction motor | induction motor क्या है | Induction motor working principle in Hindi |
Induction motor क्या है
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर मोटर का जरूरत क्यों पड़ता है और क्यों induation motor और बहोत सारे motor क्यों बनाया जाता है। Induction motor या कोई भी मोटर बनाने का जरूर इस लिए पड़ता है क्योंकि किसी भी मैकेनिकल पार्ट्स को घुमाने के लिए या फिर एक जगह से दूसरी जगह करने के लिए induction motor का जरूरत पड़ता है अगर इसे हम आसान भाषा में कहें तो मोटर के द्वारा या induation motor के द्वारा किसी भी इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी मे convert करना induction motor or किसी भी मोटर का जरूरत होता है।
हम बात करते हैं induation motor क्या है जैसा कि हम सभी को पता है औद्योगिक क्षेत्रों तथा घरों में यूज करने के लिए आजकल अधिकतर यूज होने वाला सबसे ज्यादा प्रसिद्ध induction motor है। इसके पीछे भी एक वजह है। क्योंकि induction motor चलाने में सबसे सरल सस्ता और सबसे कम देखरेख की जरूरत पड़ता है। इन सब खूबियों के अलावा Induction motor स्टार्ट करने के लिए स्टार्टर बहुत ही सरल और बहुत ही सस्ता होता है जैसे star delta starter, DOL starter, ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर, vFD, etc
Induction motor working principle के बारे में जाने इससे पहले induation motor के कुछ बॉडी पार्ट्स के बारे में जान लेते हैं।
Induction motor मुख्य दो मेन पार्ट्स होते हैं। पहला स्टेटर दूसरा रोटर,
![]() |
| Induction motor | induction motor क्या है | Induction motor working principle in Hindi |
Induction motor stator
Induction motor stator मोटर का एक स्थिर भाग होता है जो मूवमेंट नहीं कर सकता है यह induction motor स्टेटर अल्टरनेटर स्टेटर के समान होता है यह silicon Steel की पतली पतली पत्तियों को आपस मे मिलाकर बनाया जाता है । जिनका मोटाई 0.5 से 0.35 होता है यह सारे पतियों को आपस में पंच करके बनाया जाता है।
Induction motor stator वार्निश का पतली परत चढ़ाया जाता है ताकि Eddy current losses को कम किया जा सके। इंडक्शन मोटर के स्टेटर में बाइंडिंग किया जाता है Induction motor stator मैं बाइंडिंग किया जाने वाला वायर कापर या एलमुनियम का होता है।
Induction motor rotor
Induction motor का rotor एक घूमने वाला भाग होता है। जो induction motor के stator में घूमता है। Induction motor का rotor silicon Steel का बनाया जाता है। Induction motor के rotor मे पतले पतले slots होते है। जिनमें कापर या एलमुनियम के बार रखे जाते हैं जो स्क्विड रहते हैं यानी कि थोड़ा तिरछा रखे जाते हैं जिन्हें end ring द्वारा शॉर्ट कर दिया जाता है। Induction motor rotor short इसलिए किया जाता है ताकि इंडक्शन मोटर का sounds को कम किया जा सके के इसके साथ-ही-साथ induction motor rotor को locked होने से रोकता है।
वैसे तो induction motor rotor कार्य के हिसाब से तीन प्रकार के होते है। Induction motor का rotor मे हमेशा लोड कनेक्ट किया जाता है।
induction motor rotor type
(a) squirrel cage rotor
(b) squirrel dual cage rotor
(c) squirrel deep bar cage rotor or wound rotor motor or sleap ring motor
Induction motor rotor मे दोनों साइड बाल बियरिंग कनेक्ट रहता है।
Induction motor connection
Induction motor connection दो टाइप में किए जाते हैं स्टार या फिर डेल्टा बड़े साइज के induction motor कनेक्शन हमेशा डेल्टा में किए जाते हैं छोटे मोटर के साइज हमेशा स्टार में किए जाते हैं स्टार डेल्टा क्या होता है मैं आगे आपको बताऊंगा।
![]() |
| Induction motor | induction motor क्या है | Induction motor working principle in Hindi |
Working principl of induction motor
Induction motor working principle की बात करें तो इंडक्शन मोटर सेल्फ इंडक्शन के सिद्धांत पर काम करता है सेल्फ इंडक्शन क्या चीज होता है सबसे पहले इस बारे में समझने का कोशिश करते हैं मान लीजिए कोई एक क्लोज सर्किट कंडक्टर है। और जब उसे मैग्नेटिक फील्ड में रखा जाएगा कंडक्टर घूमने का प्रयास करेगा इसी तरह induction motor का rotor stator में घूमता रहता है आगे जानेंगे इसी पोस्ट में induction motor आखिरकार work कैसे करता है।
Induction motor working method - कार्य विधि
जब किसी induction motor के stator में थ्री फेज सप्लाई कनेक्ट किया जाता है तो induction motor के स्टेटर बाइंडिंग में करंट प्रवाहित होने लगता है जिसकी वजह से इंडक्शन मोटर के स्टेटर में एक मैग्नेटिक फील्ड इंड्यूस्ड होता है मैग्नेटिक फील्ड का जो स्पीड होता है वह सिंक्रोनस स्पीड के बराबर होता है यानी कि Ns=120f/p होता है। Induction motor के स्टेटर में इंड्यूस्ड मैग्नेटिक फील्ड रोटर के कंडक्टर से जाकर टकराते हैं तो फैराडे ला के नियमानुसार induction motor के rotor मे e.m.f. इंड्यूस्ड हो जाता है। जैसा कि हम सभी को पता है induction motor का रोटर end ring के द्वारा short किया जाता है जिसकी वजह से इसमें एक क्लोज सर्किट बनता है और क्लोज सर्किट बनने की वजह से इंडक्शन मोटर के रोटर मे एक करंट प्रवाहित होने लगता है यह करंट का डायरेक्शन हम लेन्ज के नियमानुसार ज्ञात कर सकते हैं। लेन्जला का नियम हमेशा कहता है जिसकी वजह से हम उत्पन्न हुए हैं उसका हमें हमेशा विरोध करना है यानी कि induction motor के रोटर मे उत्पन्न करंट मैग्नेटिक फील्ड की वजह से उत्पन्न हुआ है। तो इसलिए रोटर का करंट मैग्नेटिक फील्ड का विरोध करना चाहेगा क्योंकि लेन्जला यही कहता है अब रोटर एक खुद का मैग्नेटिक फील्ड बनाएगा जैसा कि ऊपर के पोस्ट में बताया गया है जब किसी भी कंडक्टर को किसी भी मैग्नेटिक फील्ड में रखेंगे तो कंडक्टर घूमने का प्रयास करता है अब यहां पर कंडक्टर जो है रोटर हो गया और मैग्नेटिक फील्ड रोटर के अंदर करंट प्रवाहित होने की वजह से मैग्नेटिक फील्ड स्वयं इंड्यूस्ड हो जाएगा अब क्या होगा कि induction motor का rotor के अंदर मैग्नेटिक फील्ड घूमने लगेगा जो कि एक पोल जनरेट करेगा जैसे मान लीजिए एक example के थ्रू आपको समझाता हूं मान लीजिए जो induction motor का rotor का मैग्नेटिक फील्ड है वह नार्थ पोल बना रहा है और पहले से ही स्टेटर के अंदर जो सिंक्रोनस स्पीड से मैग्नेटिक फील्ड घूम रहा है वह साउथ पोल बना रहा है हमेशा आप देखते होंगे मैगनेट में नार्थ और साउथ एक दूसरे को अट्रैक्ट करते हैं यानी कि आपस में अपनी तरफ खींचने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से क्या होगा रोटर का नॉर्थ पोल स्टेटर के साउथ पोल को पकड़ने की कोशिश में हमेशा लगा रहेगा इसी कारण वश से रोटर का नॉर्थ पोल स्टेटर के साउथ पोल को पकड़ने के चक्कर में घूमने लगता है लेकिन दोस्तों एक चीज हमेशा याद रखना induction motor stator के अंदर घूमने वाला मैग्नेटिक फील्ड वह सिंक्रोनस स्पीड से घूमता है और रोटर के अंदर घूमने वाला मैग्नेटिक फील्ड सिंक्रोनस स्पीड से कम स्पीड पर घूमता है इसलिए इंडक्शन मोटर को एक तरह से नॉन सिंक्रोनस मोटर भी कहां जाता है।
Induction motor speed formula
Induction motor speed formula की बात करें तो इंडक्शन मोटर स्पीड मतलब r.p.m. होता है। Induction motor का r.p.m. number of pole and frequency पर depend rahata hai
अगर हमें इंडक्शन मोटर का स्पीड ज्यादा चाहिए तो इंडक्शन मोटर का number of pole कम करना पड़ेगा।
Induction motor r.p.m. formula
Ns=120f/P
Ns= सिंक्रोनस स्पीड
F= frequency
P=number of pole
Induction motor type
Induction motor type के बारे में बात करें तो induction motor two types के होते हैं
(1) single phase induction motor
(2) 3 phase induction motor
Single phase induction motor type
(1) Shaded pole induction motor
(2) capacitor start induction motor
(3) capacitor start capacitor run induction motor
(4) capacitor run induction motor
Three phase induction motor type
(1) squirrel cage induction motor
(2) slip ring induction motor or wound rotor motor
(3) squirrel double cage induction motor
(4) squirrel deep bar cage induction motor
Use of induction motor _ उपयोग
3 phase Squirrel cage induction motor जहां कम Starting torque कि आवश्यकता होता है वहां पर स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर का उपयोग किया जाता है।
और जहां पर ज्यादा स्टार्टिंग टार्क का आवश्यकता पड़ता है वहां पर slip ring induction motor का use किया जाता है।
Advantage of induction motor
(1) मेंटेनेंस खर्च कम होता है
(2) आसानी से चलाया जा सकता है
(3) सस्ता होता है
मैं आशा करता हूं आपको induction motor सेRelated बहोत सारे daute clear हो गए होंगे अगर आपको इंडक्शन मोटर से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।



कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें