Kirchhoff's law in hindi - अब कुछ आसान भाषा में kirchhoff's law Kirchhoff's law in hindi दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेंगे kirch...
Kirchhoff's law in hindi
दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेंगे kirchhoff's law in hindi क्या होता है kirchhoff's law कहां पर उपयोग किया जाता है इसके साथ साथ kirchhoff's law का kirchhoff's current law क्या होता है kirchhoff's law का kirchhoff's voltage law क्या होता है दोस्तों kirchhoff's law in hindi के इस पोस्ट को पढ़कर आपको kirchhoff's law से रिलेटेड सारे प्रश्नों का जवाब kirchhoff's law in hindi की इस पोस्ट में मिल जाएगा।
Kirchhoff's law use in hindi
Kirchhoff's law का use उन जटिल सर्किट को solve करने के लिए किया जाता है जिनका मान ohm's law के द्वारा निकालना कठीन पणता है। Kirchhoff's law के द्वारा सर्किट को solve कैसे करते हैं अब आगे जानेंगे।
Kirchhoff's law type
Kirchhoff's law मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं
(1) Kirchhoff's current law (KCL)
(2) Kirchhoff's voltage law (KVL)
Kirchhoff's current law ( KCL )
Kirchhoff's current law को junction rule भी कहते हैं। Kirchhoff's current law की परिभाषा कुछ इस प्रकार से है। किसी भी electrical circuit के किसी भी junction point पर मिलने वाला कुल करंट का बीजगणित योग्य का मान हमेशा शून्य होता है अब दोस्तों कुछ आसान भाषा kirchhoff's law यानी कि किरछऑफ करंट लॉ को समझते हैं।
मान लीजिए किसी इलेक्ट्रिकल सर्किट में 10A, 20A, और 10A, की धारा junction point से बाहर की तरफ जा रही है तथा 20A, और 20A, की धारा अंदर यानी junction point की तरफ आ रही है। जैसा कि आपको नीचे के फिगर में दिखाया गया है।
![]() |
| Kirchhoff's law in hindi - अब कुछ आसान भाषा में kirchhoff's law |
अब दोस्तों junction point से बाहर की तरफ जाने वाली धारा (current) को आपस में जोड़ लेंगे तथा junction point के अंदर की तरफ आने वाली धारा को जोड़ लेंगे तथा दोस्तों आने वाली धारा और जक्शन पॉइंट से बाहर जाने वाली धारा को अगर घटा देंगे तो हमारा गणितीय योग्य शून्य होगा इससे यह पता चलता है कि kirchhoff's current law में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल सर्किट में आने वाली धारा तथा बाहर जाने वाली धारा का मान अगर हम junction point में देखें तो शुन्य होगा आसान शब्दों में कहें तो kirchhoff's current law के जक्शन पॉइंट पर कोई भी धारा नहीं रुकता है जो भी धारा आता है वह बाहर चला जाता है।
अभी तक दोस्तों हमने जाना kirchhoff's law में kirchhoff's current law को हम अब आगे जानेंगे kirchhoff's law में kirchhoff's voltage law के बारे में।
Kirchhoff's voltage law in hindi ( KVL )
Kirchhoff's voltage law को Loop law के नाम से भी जाना जाता है। Kirchhoff's voltage law कि परीभाषा कि बात करे तो कुछ इस प्रकार से होता है। किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट के बंन्द Loop के विभिन्न भागों में प्रवाहित होने वाले विद्युत धारा तथा उन में लगने वाले रजिस्टेंस के गुणनफल का बीजगणित योग्य तथा उस loop में लगने वाले कुल वोल्टेज के बीजगणित योग्य के बराबर होतो उसे kirchhoff's voltage law कहते हैं। अब kirchhoff's voltage law को थोणा आसान बनाते हैं और एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
Kirchhoff's law
![]() |
| Kirchhoff's law in hindi - अब कुछ आसान भाषा में kirchhoff's law |
माना कि हमारे सामने एक सर्किट है जिसमें 2 रजिस्टेंस 4- 4 ओम का लगा हुआ है तथा उसमें विद्युत सप्लाई 40 वोल्ट दिया हुआ है। तो अब हमें सबसे पहले करंट ज्ञात करना होगा। करंट ज्ञात करने के लिए सीरीज में लगे हुए रजिस्टेंस को सबसे पहले आपस में जोड़ लेते हैं
R=R1+R2
R=4+4=8ohm
R=8ohm's
अब करंट निकालते हैं यानी कि I को
जैसा कि हम को पता है V=IR
40v=I*8ohm
40/8=I
5A=I
अब v1 and v2
V1=IR
V1=5*4=20v
हरियाणा बिट्टू का अभिमान निकालेंगे तो same v1 की तरह v2 का भी वोल्टेज 20v आएगा।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको kirchhoff's law in hindi तथा kirchhoff's current law और kirchhoff's voltage law अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको kirchhoff's law in hindi को समझने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हुआ है तो आप kirchhoff's law के इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके kirchhoff's law के बारे में पूछ सकते हैं kirchhoff's law का इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको kirchhoff's law पसंद आया है तो भी आप हमें kirchhoff's law के बारे में कमेंट करके बता सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें