Slip ring induction motor क्या है। और इस का उपयोग कहां पर किया जाता है। Introduction of Slip ring induction motor आज इस पोस्ट में बात किया ज...
Introduction of Slip ring induction motor
आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा कि Slip ring induction motor क्या है और कहा पर उपयोग किया जाता है। इसके साथ साथ slip ring induction motor कैसे work करता है।
Slip ring induction motor क्या है।
यह मोटर इंडक्शन मोटर का एक प्रकार होता है slip ring induction motor अधिकतर उन जगहों पर प्रयोग किया जाता है जहां पर वेरिएबल लोड की आवश्यकता पड़ता है वेरिएबल लोड का मतलब होता है की मोटर के आउटपुट में जोड़ने वाला इक्विपमेंट में बहुत अधिक भार होना और वह भार घटता बढ़ता रहना उसी को वेरिएबल लोड कहां जाता है इसके साथ साथ slip ring induction motor का स्टार्टिंग टॉर्क squirrel cage induction motor से कहीं ज्यादा होता है अब आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा कि यह टार्क क्या होता है तो इसे एक उदाहरण के द्वारा टार्क को समझते हैं जैसे मान लीजिए आप और आपका दोस्त दोनों लोग साइकिल चला रहे हैं आपके साइकिल पर एक व्यक्ति और बैठा है जबकि आपके दोस्त के साइकिल पर कोई नहीं बैठा है ऐसे में क्या होगा जो साइकिल पर लगने वाला बल होगा वह आपका ज्यादा लगेगा और जो आपका दोस्त साइकिल चला रहा होगा उसमें लगने वाला बल बहुत कम होगा क्योंकि वह अकेला है इसलिए वह आसानी से साइकिल को चला लेगा लेकिन आपको साइकिल को चलाने के लिए अधिक बल की जरूरत पड़ेगी यही चीज मोटर में भी अप्लाई होता है।
Slip ring induction motor use - कहा कहा पर होता है।
इसका अधिकतर उपयोग क्रेन,कंप्रेसर, कन्वेयर, स्टील में और प्रिंटिंग मशीन में अधिकतर प्रयोग किए जाते हैं।
Slip ring induction motor work कैसे करता है
जिस तरह से squirrel cage induction motor work करता है ठीक उसी प्रकार slip ring induction motor work करता है यानी कि जब थ्री फेज सप्लाई स्टेटर में दिया जाता है तो उसमें एक घूमने वाला मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न होता है वह मैग्नेटिक फील्ड रोटर से लिंक होने के कारण रोटर e.m.f उत्पन्न होता है और मोटर का रोटर स्टेटर में घूमने लगता है ठीक उसी प्रकार से slip ring induction motor इसी सिद्धांत को फॉलो करता हैं लेकिन इसमें जो रोटर उपयोग करते हैं वह एक वाउंड रोटर प्रयोग किया जाता है और इस रोटर में भी कनेक्शन किए जाते हैं स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर के स्टेटर में थ्री फेज सप्लाई को कनेक्ट करते हैं वह डेल्टा या फिर स्टार में होता है। और रोटर का कनेक्शन हमेशा स्टार में वेरिएबल रजिस्टेंस के साथ में कनेक्ट किया जाता है।
रोटर को स्टार में कैसे कनेक्ट करते हैं
रोटर के बाइंडिंग को अंदर में 3-wire को शार्ट कर देते हैं तथा बच्चे हुए 3 wire को बाहर निकालकर के स्लिप रिंग में लगा देते हैं और जो स्लिप रिंग होता है वह पहले से ही रोटर के शाफ्ट के साथ में कनेक्ट किया रहता है तथा बाहरी रजिस्टेंस को कार्बन ब्रश की मदद से शाफ्ट पर लगे स्लिप रिंग पर कनेक्ट कर देते हैं जब रोटर अपना अधिकतम स्पीड प्राप्त कर लेता है तब सारे रजिस्टेंस हट जाते हैं और रोटर शार्ट होकर चलने लगता है।
अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर टार्क कैसे बढ़ता है उसके लिए आपको इस पोस्ट को आगे ध्यान से पढ़ना होगा।
जैसा कि अभी हम सब को पता चल गया है कि हम लोग रोटर के वाइंडिंग के साथ में वेरिएबल रजिस्टेंस को कनेक्ट करते हैं वेरिएबल रजिस्टेंस का काम होता है स्टार्टिंग में स्टार्टिंग करंट को कम करना और जैसा कि हम सभी को पता है रजिस्टेंस का काम होता है विद्युत सप्लाई के रास्ते में रुकावट पैदा करना इससे यह सिद्ध होता है की रजिस्टेंस लगाने से करंट को कम कर दिया जाता है और जितना अधिक रजिस्टेंस का उपयोग किया जाए उतना ही ज्यादा टार्क पैदा होगा और जितना कम रजिस्टेंस होगा उतना ही कम टार्क उत्पन्न होगा।
Slip ring induction motor के इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आप इस पोस्ट के लिए किसी भी प्रकार का सलाह या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें