Page Nav

HIDE

Home

Electrical safety क्या क्या होता है। Electrical safety में lock out tag out क्या होता है।

Electrical safety क्या क्या होता है। Electrical safety में lock out tag out क्या होता है। Electrical safety   कभी भी किसी भी प्रकार का यदी आ...

Electrical safety क्या क्या होता है। Electrical safety में lock out tag out क्या होता है।


Electrical safety


  कभी भी किसी भी प्रकार का यदी आप कही पर भी electrical काम करते है तो आपको safety का  खास ध्यान देना चाहिए और आज इस पोस्ट मे यही बात किया जायेगा कि electrical safety के किन किन बातो का खास ध्यान देना चाहिए जैसे आपका PPE, बराबर होना चाहिए, जिस मशीन पर काम करने जा रहे हो वह पुरी तरह से isolated होना चाहिए, जिस भी मशीन पर काम करने जा रहे हो उस मशीन की पुरी तरह से जानकारी होना चाहिए काम करने से पहले आप अपने टूल का अच्छे से जाच कर ले उसके बाद टूल का उपयोग करे जरूरत हो तो काम करने से पहले काम का एक checklist बना ले कि क्या क्या काम करना है और work permit का खास ध्यान देना चाहिए।
अब जानते है उपर बताये गये उन safety के बारे में जो हमे अपनानने चाहिए जैसे 

PPE क्या होता है


PPE का पुरा नाम   
personal protection equipment जिस तरह से एक डाक्टर अपने मरीज को चेक करने से पहले white cort, hand gloves इत्यादी पहनता है ठिक उसी प्रकार से इलेक्ट्रीकल में काम करने वाले व्यक्ती के पास भी अपना arc flash suit,  होना चाहिए और इसके साथ electrical shoes,  facial, electrical hand gloves, electrical goggles, helmet, इत्यादी 

arc flash suit क्या होता है।

ARC flash suit,


यह शूट Electrical short circuit, Earth fault इत्यादी होने से जो आर्क उप्तन्न होता है उससे सुरक्षा पाने के लिए जिस तरह का कपड़ा पहना जाता है उसे arc flash suit कहते है यह अलग अलग बोल्टेज के हिसाब अलग कैलोरी का मार्केट में उपल्बध हेता है 


Electrical shoes


Electrical shoes और normal shoes बहोत अलग होता है electrical shoes में यह खासीयत होना है चाहीये कि electrical shoes पहने ने के बाद यदी आप टेस्टर का उपयोग विदुत्य सपलाई चेक करने के लिए करते है तो Tester नहीं जलना चाहिए electric shoes safety shoes के साथ साथ यदि heavy material कि सुरक्षा से बचने के लिए भि बना होना चाहिए।


Facial क्या होता है 

Facial,


जब कभी भी Electrical field में किसी भी प्रकार का online काम करना होता है तो हमेशा Facial को पहन कर काम करना चाहिए इससे चेहरे और गले की सुरक्षा मिलती है यदी कोई शार्ट सर्किट होने आर्क उप्तन होता है तो।


Electrical hand gloves कैसे चेक करते है।

Electrical hand gloves,


यह भी हाथो में पहनने वाला दस्ताने जैसा होता है लेकीन इसको पहनने से पहले इसमें मुँह से फुक मार कर चेक करना चाहिए की कही से हवा तो नहीं निकल रहा है यदी कहीं से हवा निकल रहा है तो उस hand gloves को नही पहनना चाहिए यह भी दो तरह के होते है।
(1) Lt hand gloves
(2) ht hand gloves

LT hand gloves


इस प्रकार के Hand gloves का प्रयोग 1000v तक करना चाहिए और यह hand gloves को तिन महीने से अधिक नही करना चाहिए। इस प्रकार का Hand Gloves का उपयोग करके करंट इत्यादि चेक करने के लिए किया जाता है।

HT hand gloves


इस तरह के hand gloves का उपयोग हाई वोल्टेज के लिए किया जाता है जैसे किसी ब्रेकर इत्यादी को charge और discharge करने के लिए पहन कर प्रयोग किया जाता है।

अब electric safety के उस बारे में जानते है जो कभी भी electric work करने से पहले किया जाना चाहिए जिसे हम LOTOV के नाम से जानते है

LOTOV क्या होता है और LOTOV के क्या नियम होता है

LOTOV,


किसी भी उपकरण में काम करने से पहले उपकरण को पूरी तरह से बंद करके उसमें काम करना चाहिए लेकिन कभी-कभी क्या होता है की उपकरण का सप्लाई कहीं दूर है और हमें काम करना पड़ता है सप्लाई के फिटर से दूर में अगर मान लीजिए आपने सपना ही बंद कर दिया है और काम करना चालू कर दिया अगर कोई दूसरा आदमी आ करके सप्लाई को चालू कर दिया तो काम करने वाले व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आ सकता है या फिर वह मर भी सकता है इन सब से बचने के लिए LOTOV का उपयोग करना चाहिए इससे यह होगा की जब कभी भी आप काम करने जाएंगे तो सप्लाई को बंद करने के बाद उसमें एक लॉक लगाकर जाएंगे और उस लॉक का चाभी आपके पास रहेगा तू कोई भी व्यक्ति अगर विद्युत सप्लाई चालू है करना चाहे तो नहीं कर पाएगा LOTOV करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं सबसे पहले इसका पूरा नाम जान लेते हैं

LOTOV full form  lockout out tag out verification होता है। इसको लगाने और निकालने के लिए टोटल 9 प्रकार के नियम बनाए गए हैं। जैसे

1. किसी मशीन को बंद करने से पहले उसकी तैयारी कर लेना चाहिए कि मशीन बंद करने से क्या क्या समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2. मशीन को बंद कर देना

3. मशीन की सप्लाई को बंद करना।

4. मशीन की सप्लाई में बंद करने के बाद उसमें लॉक और टैग लगाना।

5. मशीन में जमा हुई इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल एनर्जी यदि है तो उसे डिस्चार्ज करना यानी कि जमा हुई एनर्जी को खत्म करना।

6. और लॉक लगाने के बाद काम शुरू करने से पहले यह जरूर जांच कर ले की मशीन पूरी तरह से बंद हुआ है कि नहीं।

7.  उस मशीन को सबसे पहले जांच करले कि मशीन इत्यादी में लगा हुआ गार्ड इत्यादी लगा हुआ है की नही।

8. मशीन मे काम कर रहे लोग सब बाहर आ गये हैं कि नही और सबका lock निकला है कि नहीं।

9. फिर lock and tag को remove कर देना चाहीए और सप्लाई को चालू कर देना चाहिए।



तो दोस्तों मैं आशा करता हूं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से लेकर जो कुछ भी इस पोस्ट में बताया गया है वह आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा ऐसा इसलिए क्योंकि दोस्तों किसी भी इलेक्ट्रिकल कि किसी भी पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू देना चाहते हैं तो इन चीजों के बारे में आपसे जरूर पूछा जाएगा इसके साथ-साथ अगर आप इस पोस्ट के लिए किसी भी प्रकार का सलाह या फिर सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।









कोई टिप्पणी नहीं