Page Nav

HIDE

Home

Mccb full form , mccb kya hai and mccb working principle in hindi

Mccb full form , mccb kya hai and mccb working principle in hindi Mccb Introduction दोस्तों आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा mccb के बारे में ...

Mccb full form , mccb kya hai and mccb working principle in hindi

Mccb Introduction


दोस्तों आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा mccb के बारे में
. Mccb full form
. Mccb क्या है
. Mccb working principle in Hindi
. Mccb use कहां किया जाता है
. Mccb price कितना है
. MCB and mccb मे difference
. Mccb types

दोस्तों आज mccb का यह पोस्ट पढ़ने के बाद mccb के सारे प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जाएगा।

Mccb full form , mccb kya hai and mccb working principle in hindi


MCCB full form 

दोस्तों mccb full form - molded case circuit breaker होता है दोस्तों जैसे आपको mccb full form से ही पता चलता है कि MCCB का क्या काम हो सकता है। Mccb एक एक प्रकार का स्विच की तरह काम करता है जो सर्किट को जोड़ने हैं और तोड़ने का काम करता है।


Mccb क्या है


Mccb एक प्रकार का circuit breaker होता है जो विद्युत सप्लाई को किसी उपकरण के साथ जोड़ने और तोड़ने के साथ-साथ एक सुरक्षा प्रदान करता है। Mccb का अधिकतर उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों मे ही उपयोग किया जाता है क्योंकि MCCB का cost इतना ज्यादा होता है की इसे हम घरों में नहीं उपयोग कर सकते हैं और mccb का जो current rating होता है वह normally घरों के लोड से कहीं ज्यादा होता है mccb 1000A तक प्रयोग किया जाता है और इसके साथ साथ mccb का breaking current capacity 10ka to 100ka तक होता है। Mccb breaking current capacity वह करंट होता है जो विद्युत सर्किट के अंदर किसी भी प्रकार का शॉर्ट सर्किट होने पर mccb अपने आप स्वत: ही बंद कर लेता है। यानी कि जब किसी इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत सप्लाई के साथ जोड़ा जाए और उसको चालू कर दिया जाए तो मोटर के अंदर किसी कारणवश कोई शॉर्ट सर्किट हो गया तो मोटर शॉर्ट सर्किट करंट जैसे ही 10 to 100ka तक होगा Mccb Trip हो जायेगा।

Mccb working principle in Hindi

Mccb का कार्य विधि समझने से पहले हमें यह समझना पड़ेगा की mccb के अंदर क्या-क्या होता है mccb के अंदर magnetic trip function, thermal trip
 function, under voltage trip function, under frequency function, over frequency trip function, current unbalance trip function, power factor function,

Magnetic trip function


Mccb में magnetic trip function का काम होता है जब भी किसी उपकरण में जैसे मोटर इत्यादि मे किसी भी प्रकार का कोई भी शॉर्ट सर्किट होता है तो Mccb के अंदर लगा magnetic trip function कार्य करने लगता है और mccb को बंद कर देता है इसके अंदर 1small size ct लगा होता है जोकि शॉर्ट सर्किट होने के बाद जब भी करंट बढ़ेगा CT यानी कि करंट ट्रांसफॉर्मर करंट को मेजर करेगा और आउटपुट रिले के अंदर दे कर दे mccb को बंद कर देगा।


Thermal trip function


Mccb के अंदर एक thermal trip function लगा होता है जो विद्युत सर्किट के अंदर लगा हुआ उपकरण में जब भी  over current होता है तो thermal trip function में Mccb के अंदर बाय मैटेलिक स्ट्रिप लगा होता है जोकि ओवरकरेंट से गर्म होकर के सर्किट को break कर देता है।

Under voltage trip function


Mccb के अंदर इस फंक्शन का उपयोग हमेशा विद्युत सप्लाई में कम वोल्टेज होने पर mccb को बंद कर देना होता है। Under voltage trip function को एक उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं क्या होता है दोस्तों कभी-कभी किसी भी उपकरण को चलाने के लिए जो सप्लाई दिया जाता है वह सप्लाई किसी कारणवश बीच में टूट जाता है जैसा कि हम सभी को पता है किसी भी मोटर इत्यादि को चलाने के लिए 3 फेज सप्लाई का जरूरत पड़ता है अगर मान लीजिए 3 फेज में से सिर्फ मोटर में दो ही फेज जा रहा है तो इस हालत में मोटर गर्म होकर के जल सकता है इस सुरक्षा को देखते हुए इसमें अंडर वोल्टेज फंक्शन दिया रहता है यानी कि जब 3 फेज में वोल्टेज कम होगा या फिर कोई भी फेस मिस होगा तो Mccb तुरंत ही बंद हो जाएगा। 

Under frequency function


वैसे तो भारत के अंदर 50HZ कि frequency होता है लेकिन औद्योगिक क्षेत्रों में कभी-कभी किसी उपकरण को चलाने के लिए फ्रीक्वेंसी को कम या ज्यादा करना पड़ता है इस हालात में अगर फ्रीक्वेंसी को कम कर के किसी भी उपकरण पर चलाया जा रहा है अगर फ्रीक्वेंसी अचानक बढ़ गया तो Mccb तुरंत बंद हो जाएगा।

MCCB use कहां किया जाता है


जैसा कि मैंने पहले ही बता चुका हूं की mccb का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में ओवर वोल्टेज सुरक्षा के लिए लगाया जाता है इसके साथ साथ mccb का उपयोग बहुत भारी बिल्डिंग यानी कि flat इत्यादि के मेन सर्किट के इनपुट में लगाया जाता है कुल मिला जुला कर के Mccb का उपयोग जहां पर बहुत ज्यादा करंट होता है वहां पर सुरक्षा के दृष्टि से देखते हुए लगाया जाता है। 


Mccb price


Mccb price अलग-अलग रेटिंग के ऊपर निर्भर रहता है तब भी अगर मिनिमम प्राइज की बात किया जाए तो यह 10,000 से 15000 तक आता है


MCB and mccb में difference


MCB full form miniature circuit breaker होता है और MCB को लगभग हम 63a तक यूज़ करते हैं इसका उपयोग घरों और औद्योगिक क्षेत्रों में बहुत ही ज्यादा किया जाता है MCB भी वैसे तो पांच प्रकार के होते हैं अगर इन दोनों के अंतर की बात किया जाए तो दोनों का काम सर्किट को जोड़ना और तोड़ने का काम होता है लेकिन MCB सिर्फ 63A तक ही उपलब्ध होता है लेकिन mccb 1000A तक उपयोग किया जाता है। 


Mccb types


Mccb types pole के हिसाब से तीन प्रकार का होता है 2 pole mccb, 3 pole mccb, 4pole mccb,
2 pole mccb का मतलब P ,N (240v)
3 pole mccb का मतलब 3 phase R,Y,B (440v) 
4 pole mccb का मतलब 3 phase and 1 neutral

As per class के हिसाब से चार प्रकार का mccb होता है 
 जिस तरह से दोस्तों MCB के class होते हैं ठीक उसी प्रकार से mccb के class होते हैं जैसे b, c, d, k, z,


दोस्तों मैं आशा करता हूं mccb का यह छोटा सा पोस्ट mccb के बारे में समझने के लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ होगा अगर दोस्तों आपको mccb से कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं mccb के इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।






कोई टिप्पणी नहीं