What is inductor in Hindi | आसान भाषा में जाने inductor types and inductor working , Inductor image Inductor का introduction दोस्तों इस पोस्...
What is inductor in Hindi | आसान भाषा में जाने inductor types and inductor working ,
![]() |
| Inductor image |
Inductor का introduction
दोस्तों इस पोस्ट में बात किया जाएगा inductor के बारे में सबसे पहले जानते हैं inductors के कौन-कौन से topic के ऊपर इस पोस्ट में बात करेंगे जैसे।
. What is Inductor in Hindi
. Inductor working principle in Hindi
. Inductor का use कहां करते हैं
. Inductor types
. Inductor and inductive reactance
. Inductor
What is Inductor - हिंदी में
दोस्तों जब कभी भी हम किसी भी Wire को राउंड में लपेट देते हैं तो वह inductor बन जाता है जैसे दोस्तों इस को मैं एक उदाहरण के द्वारा समझाता हूं जैसे अभी आप कल्पना कीजिए और मान लीजिए अभी आप अपने हाथ में कोई कॉपर का वायर लिए हुए हैं उस वायर को आप अपनी उंगलियों में लपेटे अब आप देखेंगे जो कॉपर का वायर होगा वह एक गोल सरकल बना लिया होगा अब उस सर्कल को दोस्तों अगर कोई नाम दिया जाएगा तो उसे inductor के नाम से बुलाया जाएगा। अगर इसे टेक्निकल भाषा में समझा जाए तो inductor एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट होता है जो ऊर्जा को यानी की एनर्जी को मैग्नेटिक फील्ड के रूप में स्टोर करता है या फिर जमा करता हो उसे inductor कहते है।
अभी तक हम लोगों ने जाना inductor क्या है अब जानते हैं inductor कार्य कैसे करता है।
Inductor working principle in Hindi
Inductor working के बारे में समझने से पहले हमको यह समझना पड़ेगा आखिर मैग्नेटिक फील्ड कैसे इंड्यूज़ होता है मान लीजिए कोई एक वायर है सीधा स्टेट है अगर हम उस वायर में विद्युत सप्लाई देते हैं तो उस वायर के अगल बगल मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न हो जाएगा यानी कि दोस्तों हमने समझा जब कभी भी वायर में विद्युत सप्लाई दिया जाता है तो वायर के अगल-बगल में मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न होता है कुल मिला जुला कर दोस्तों जहां पर विद्युत सप्लाई होता है वहां पर मैग्नेटिक फील्ड हमेशा रहता है। और दोस्तों इस को एक और उदाहरण के द्वारा समझते हैं अगर जब कभी भी किसी मैग्नेटिक फील्ड के बीच में किसी वायर को रखते हैं तो जब भी मैग्नेट चेंज होने का कोशिश करेगा तब वायर के अंदर इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स उत्पन्न हो जाता है जोकि इलेक्ट्रॉन को गतिमान करने में बल प्रदान करता है। बस दोस्तों यही दो नियम फॉलो करके क्वायल या inductor काम करता है अब प्रश्न आ रहा होगा की आखिर क्वायल या inductor काम क्या करता है तो दोस्तों क्वायल या फिर inductor का काम करंट को स्थिर रखना होता है यानी कि inductor करंट को चेंज नहीं होने देता है।
अब दोस्तों आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा आखिर inductor कैसे करंट को चेंज नहीं होने देता है तो दोस्तों उसके लिए आप इस पोस्ट को थोड़ा ध्यान से अब पढ़ीयेगा।
जैसे कि आप को ऊपर के चित्र में दिख रहा होगा कि जब बैटरी को सप्लाई inductor में दिया जाता है तो स्टार्टिंग में current coil के + टर्मिनल से _ टर्मिनल की तरफ प्रवाहित करने का कोशिश करेगा और तब जाकर inductor रिएक्ट करेगा और इस करंट को प्रवाहित होने से रोकेगी अब और इसके बाद मैग्नेटिक फील्ड 0 से बढ़ेगी और कोई वैल्यू प्राप्त कर लेंगी और जो इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स inductor के पास उत्पन्न हो रहा था अब वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा। और करेंट परपेंडिकुलर के हिसाब से बढ़ना शुरू कर देगा। और इस रिएक्शन को दोस्तों हम लोग inductive reactance कहते हैं जिसे हम लोग Xl
से प्रदर्शित करते हैं।
Inductor का उपयोग कहां करते हैं।
अधोगीक क्षेत्रो मे inductor का प्रयोग बहोत ही ज्यादा किया जाता है जैसे मैने कुछ उदाहरण के द्वारा समझाने कि कोशीस किया हु। Inductor का उपयोग जैसे relay, inductive sensor, electric filter, tubelight में चोक के रूप में प्रयोग किया जाता है, ignition coil, इत्यादि में inductor का प्रयोग किया जाता है।
Inductive sensor क्या होता है
Inductive sensor में inductor का कार्य magnetic field बनाने का कार्य करता है। जब कोई इंडक्टिव सेंसर के सामने कोई भी object आएगा तो inductor के द्वारा बनाया गया मैग्नेटिक फील्ड कट होगा और आउटपुट सिग्नल प्राप्त होगा।
Ignition coil
आजकल इग्निशन कॉइल में भी inductor का उपयोग बहुत ही ज्यादा किया जाने लगा इग्निशन कॉइल का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में फर्निश इत्यादि को जलाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Inductor types in Hindi
Inductor वैसे तो बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे कुछ उदाहरण के द्वारा मैं आपको समझाना चाहता हूं वैसे तो inductor मुख्यतः दो प्रकार का होता है fixed Inductor, variable inductor,
Fixed Inductor जैसे
Iron core inductor, ferrite inductor, air core inductor, bobbin based inductor, इत्यादि।
Iron core inductor
Iron core inductor में एक आयरन का राड होता है जिसकी वजह से इसका मैग्नेटाइजम बहुत ही ज्यादा होता है। इसका प्रयोग सर्किट ब्रेकर रीले आदि में करते हैं। Iron core inductor में Eddy current loss and hysteresis loss अधिक होने के कारण इसका राड बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इस समस्या के समाधान पाने के लिए iron core inductor का एक टाइप और बनाया जाता है। जिसे laminated iron core inductor के नाम से जानते हैं यह एक ट्रांसफार्मर जैसा शेप में दिखता है।
Ferrite inductor
Ferrite core inductor में सिर्फ ferrite का कोर उपयोग किया जाता है यह मटेरियल सिर्फ ऐसा मटेरियल होता है जो मैग्नेटिक फील्ड को आसानी से बना सकता है यानी इसके अंदर से फ्लक्स आसानी से गुजर सकता है। Ferrite core inductor का उपयोग बहुत ही ज्यादा high-frequency प्राप्त करने वाले उपकरणों के साथ किया जाता है।
Air core inductor
Air core inductor एक ऐसा इंडक्टर होता है जिसके अंदर कोई भी कोर नहीं होता है यह सीधा साधा स्प्रिंग नुमा लगता है Air core inductor का उपयोग हाई फ्रिकवेंसी प्राप्त करने वाले उपकरणों के साथ किया जाता है। और इसके साथ ही साथ जहां पर बहुत ही कम inductor requirement होता है वहां पर Air core inductor का उपयोग किया जाता है।
Bobbin based inductor
Bobbin based inductor के ऊपर बाइंडिंग करके उसके ऊपर एक कोटिंग चढ़ा दिया जाता है इसका प्रयोग सिर्फ और सिर्फ PCB board के ऊपर ही इस्तेमाल किया जाता है।
Variable type inductor
यह inductor अगर देखा जाए तो मुख्यता है यह दो प्रकार का होता है पहला वह है जो PCB बोर्ड पर इस्तेमाल किया जाता है। और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक्स कार्यों में सेफ्टी के उद्देश्य किया जाता है।
वैसे देखा जाए दोस्तों तो इंडक्टर के और बहुत सारे टाइप्स होते हैं लेकिन इस छोटे से पोस्ट में सारे इंडक्टर को बारे में समझा पाना थोड़ा सा मुश्किल है इसलिए दोस्तों आपको जिस भी प्रकार के इंडक्टर के बारे में जानना हो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
दोस्तों मैं आशा करता हूं inductor का यह छोटा सा पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा यदि आपके पास इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई सलाह और सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर बता सकते हैं inductor काया छोटा सा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।





कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें