Analog signal और digital signal में क्या अंतर होता है। दोस्तों आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा कि analog signal and digital signal मे क्या क्...
दोस्तों आज इस पोस्ट में बात किया जाएगा कि analog signal and digital signal मे क्या क्या अंतर होता है इसके साथ साथ इन दोनों सिगनल ओं का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है।
signal क्या है।
पोस्ट में आगे बड़े उससे पहले जान लेते हैं आखिर सिग्नल क्या चीज होता जब कभी भी कोई भी physical quantity समय के साथ बदलता रहे उसे सिग्नल कहते हैं जैसे इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं आपने अल्टरनेटिंग करंट के ग्राफ को जरूर देखा होगा जो समय के साथ पॉजिटिव से नेगेटिव तथा नेगेटिव से पॉजिटिव की तरफ बदलता रहता है और उसका फिजिकल क्वांटिटी बोल्टेज होगा।
Analog signal क्या होता
Analogue signal एक प्रकार का इस तरह का सिग्नल होता है जिसे है महसूस कर सकते हैं सुन सकते हैं या फिर कहें तो जितने भी हमारे वास्तविक जीवन के सिग्नल होते हैं वह analog signal होते है जैसे अब थोड़ा उदाहरण के द्वारा analog signal को समझने की कोशिश करते हैं। जैसे कोई व्यक्ति जो बातें बोलता है वह जो आवाज होता है वह भी एक प्रकार का सिग्नल होता है या फिर temperature, intensity of light, यह सब signal analog signal के उदाहरण है। यानी कि दोस्तों अगर इसे आसान शब्दों में कहा जाए तो जो भी सिग्नल समय के साथ परिवर्तित होता है उसे analog signal की श्रेणी में रखा जाता है।
Digital signal क्या होता है
Digital signal एक प्रकार का discontinuous signal होता है यानी कि इसे अगर आसान भाषा के साथ समझे तो यह सिग्नल एक प्रकार का ऐसा सिग्नल होता है जोकि फिक्स होता है या फिर कह तो इस सिग्नल का वैल्यू हमेशा 0 या फिर 1 होता है। अब इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं अगर मान लीजिए 0 से 5v किसी सर्किट में विद्युत सप्लाई प्रवाहित हो रहा है तो और अगर यह एक प्रकार का digital signal है तो जो सर्किट में सिग्नल के रूप में विद्युत सप्लाई प्रवाहित हो रहा है वह एक समय में सिर्फ 0 या फिर 5v ही प्रवाहित होगा।
Digital signal में हमेशा बाइनरी डिजिट का उपयोग किया जाता है और बाइनरी डिजिट में हमेशा 2 digit होते हैं। 0 या फिर 1 होते हैं। 0 का मतलब off होता है और 1 का मतलब on होता है।
अब जानते हैं analog signal and digital signal में मेन - मेन क्या अन्तर है
. Analog signal का अधिकांश प्रयोग जहां पर होता था वहां पर digital signal ने अपना जगह बना लिया है लेकिन कुछ जगहों पर analog signal का प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है जैसे उदाहरण वाकी टाकी,
. Analog signal हमेशा sine wave में प्रवाहीत होती है। जबकि digital signal हमेशा square wave में प्रवाहित होती है।
. अगर देखा जाए accuracy के मामले में तो analog signal का accuracy digital signal से बहुत ज्यादा खराब होता है।
. Analog signal में कोई फिक्स मानक नहीं होता है लेकिन digital signal एक तरह से स्थिर मानक वाले सिग्नल होता है। जैसे 0 या 1
. Analog signal का उपयोग अधिकतर इसलिए बहुत अच्छा सिग्नल माना जाता है। क्योंकि Analog signal के द्वारा ही यह संभव हो पाता है जो हम लोग अपने मोबाइल फोन से एक शहर से दूसरे शहर में रहे लोगों से आपस में बातें कर लेते हैं। जबकि डिजिटल सिग्नल में ऐसा होना संभव नहीं हो पाता है लेकिन डिजिटल सिग्नल को तैयार करने में बहुत ही आसानी होता है और इसके जस्ट उल्टा एनालॉग सिग्नल को बहुत ही कठिन समस्यायें के द्वारा बनाया जाता है।
तो
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको analog signal और digital signal में क्या अंतर है पता चल गया होगा अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सलाह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें